Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 6:55 am

LATEST NEWS
Lifestyle

आज से खुलेंगे स्कूल , नए सत्र के लिए CM विष्णुदेव साय ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर – गर्मी की छुट्टियां खत्म हो चुकी है और अब छत्तीसगढ़ में आज से सभी स्कूल खुलेंगे। वहीं सभी स्कूलों में आज मनाया जाएगा। तिलक लगाकर सभी स्कूली छात्र-छात्राओं का स्वागत किया जाएगा। छात्र और शिक्षक अब स्कूलों में नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होगी। वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूलों को पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने और कक्षाओं को ठंडा रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है। वही स्कूलों के खुलने के साथ ही, राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षा का नियमित क्रम फिर से बहाल हो जाएगा। सरकार ने सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और उन्हें स्कूल के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। बता दें कि भीषण गर्मी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में विद्यालयों की गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी थी। इस संबंध में राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया था, राज्य में भीषण गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी गई थी।

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ के अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने परिवार का और पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विशेष रूप से नव प्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दी, जो पहली बार अक्षर ज्ञान करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मौके पर शिक्षकों भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी नई पीढ़ी को आपको सौंप रहा है। आप इन्हें शिक्षा प्रदान कर, संस्कारित कर, विकसित छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार करें। उल्लेखनीय है कि 18 जून से नए सत्र का आरंभ करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन भीषण गर्मी के चलते इसे स्थगित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार नया सत्र 26 जून से आरंभ करने का निर्णय लिया गया।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment