Explore

Search

January 13, 2025 5:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कई सरकारी छुट्टियों को खा जाएंगे शनिवार और रविवार… नोट कर लें तारीख जब लंबे मिलेंगे वीकेंड

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

हर किसी को नए साल का बेसब्री से इंतजार है। लोग नए साल से नई शुरुआत करना चाहते हैं और इसके लिए प्लानिंग भी शुरू कर दी है। यहां हम बताएंगे कि नए साल में किन-किन दिनों में सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। राज्यों के हिसाब से स्थानीय स्तर पर कुछ अन्य छुट्टियां भी मिल सकती हैं।

वीकेंड की लगातार छुट्टियों का लाभ सरकारी के साथ ही प्राइवेट कंपनियों में काम करने वालों को मिलेगा।

HighLights

  1. नए साल में तीन सार्वजनिक छुट्टियां रविवार को
  2. तीन सरकारी अवकाश शनिवार के दिन पड़ रहे हैं
  3. नए साल में कर्मचारियों को लंबे वीकेंड का फायदा

एजेंसी, नई दिल्ली। सरकारी छुट्टियों को लेकर साल 2025 मिलाजुला रहने वाला है। नए साल में तीन सार्वजनिक अवकाशों को रविवार व तीन अवकाशों को शनिवार खा जाएगा।

कर्मचारियों के लिए राहत की बात यह कि इस साल लंबे वीकेंड यानी सप्ताहांत पर दो से तीन दिन की लगातार छुट्टियां भी मिलेंगी। इनका लाभ सरकारी के साथ ही प्राइवेट कंपनियों में काम करने वालों को मिलेगा।

naidunia_image

ये सार्वजनिक अवकाश पड़ रहे हैं रविवार को

  • गणतंत्र दिवस 26 जनवरी
  • रामनवमी 6 अप्रैल
  • मोहर्रम 6 जुलाई को

ये अवकाश पड़ेंगे शनिवार को

  • बकरीद 7 जून
  • रक्षाबंधन 9 अगस्त
  • जन्माष्टमी 16 अगस्त को
naidunia_image

तीन दिन की लगातार छुट्टियों का फायदा भी

  • इद उल फितर 31 मार्च सोमवार को है। इसलिए शनिवार, रविवार के साथ कर्मचारी 31 मार्च को सरकारी छुट्टी की वजह से तीन दिन का अवकाश मनाएंगे
  • अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल सोमवार को है। यानी शनिवार से सोमवार तक तीन दिन की छुट्टी मनाने का मौका मिलेगा।
  • दीपावली 20 अक्टूबर सोमवार को है। यहां भी शनिवार से सोमवार तक तीन दिन का लंबा अवकाश कर्मचारियों को मिलेगा।
  • इसके साथ ही 15 अगस्त शुक्रवार को हैं। 16 अगस्त को जन्माष्टमी और 17 अगस्त को रविवार का अवकाश। मतलब तीन दिन की लंबी छुट्टी

चार दिन की लगातार छुट्टी का लाभ भी

होलिका दहन 13 मार्च गुरुवार को है। इसके बाद 14 शुक्रवार को मार्च को होली खेली जाएंगी। इसके बाद शनिवार व रविवार की छुट्टी यानी चार दिन का लगातार अवकाश मिलेगा।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेताबी…समुद्र के किनारे और बर्फ के बीच होगा नए साल का स्वागत

नए साल के स्वागत के लिए देश के हर शहर के लोग बेताब हैं। साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए लोग तैयारियों में जुटे हैं। कोई शहर के बाहर जाने की तैयारी कर रहा है, तो किसी ने शहर में ही रहकर नए साल पर धमाल मचाने के लिए प्लानिंग की है।

कई लोग समुद्र के किनारे और बर्फ के बीच नए साल का स्वागत करेंगे। वहीं लोगों ने अलग-अलग रिसोर्ट को भी नए साल के जश्न के लिए बुक करना शुरू कर दिया है।

जो लोग भारत में ही रहकर समुद्र की लहरों के साथ नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, वह गोवा और अंडमान जाने के लिए बेताब हैं। सबसे ज्यादा बुकिंग हर बार की तरह गोवा की ही है। क्रिसमस से लेकर गोवा सेलेब्रेशन पूरे देश में सबसे ज्यादा अच्छा गोवा में होता है।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment