Explore

Search

January 8, 2025 11:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

संकल्प जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं मे प्रवेश हेतु परीक्षा आज पांच केन्द्रों में सम्पन्न120 सीट के लिए परीक्षा में बैठें 2252 परीक्षार्थी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुरनगर जिला कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में हिन्दी माध्यम की कुल 120 सीटों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 13 मई को जिला मुख्यालय में पांच केन्द्रों में सम्पन्न हुई। परीक्षा हेतु कुल 2525 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से कुल 2252 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुएं।इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय जशपुर में कांसाबेल, बगीचा में आवेदन पत्र जमा करने वाले 368 परीक्षार्थी बैठें। इसी तरह स्वामी आत्मांनद नवीन आदर्श उ.मा.विद्यालय जशपुर केन्द्र में फरसाबहार, जशपुर में आवेदन पत्र जमा करने वाले 438 परीक्षार्थी बैठें। परीक्षा केन्द्र शासकीय उ.मा.विद्यालय गम्हरिया में मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं संकल्प कुनकुरी में आवेदन पत्र जमा करने वाले 681 परीक्षार्थी बैठें। परीक्षा केन्द्र शा.म.ल.बा.क.उ.मा.वि. जशपुर में विकासखण्ड पत्थलगांव, संकल्प पत्थलगांव में आवेदन पत्र जमा करने वाले 625 परीक्षार्थी बैठे । परीक्षा केन्द्र संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में संकल्प जशपुर में आवेदन पत्र जमा करने वाले 140 परीक्षार्थी बैठे। परीक्षा का आयोजन आज प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक हुआ। संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में मूल्यांकन कार्य सम्पादित किया गया एवं शाम को परीक्षा परिणाम संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है। कांऊसलिंग के लिए अलग से सूचना दी जायेगी।नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं जिसमें 03 बालक एवं 02 बालिका पहाडी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति के होगें। संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं , संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं ,को प्रवेश दिया जायेगा। संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को आईआईटी ,नीट परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, गणवेश एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदाय की जाती प्रवेश परीक्षा उपरान्त उसी दिन प्राप्तांक की जानकारी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है । प्राप्तांक की प्रावीण्य सूची जिले के लिए नियमानुसार आरक्षण रोस्टर के आधार पर तैयार की जायेगी। तत्पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों को उनके प्रावीण्य क्रम के आधार पर एक सीट के विरूद्ध तीन अभ्यर्थियों को कांउसलिंग के लिए बुलाया जायेगा ।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment