एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम लड़की ने शादीशुदा प्रेमी से परेशान होकर जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई।इस घटना के बाद परिवार वालों ने आरोपी संजय गुर्जर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि संजय ने लड़की को गोहद बुलाया था, जहां उसे मारा-पीटा गया और फिर जहर देकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर इसे गोहद पुलिस को सौंप दिया है।
संजय से रिलेशनशिप में थी मुस्लिम लड़की परवीन….
इस मामले की शुरुआत ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में रहने वाली परवीन खान और गोहद निवासी संजय गुर्जर के बीच तीन साल से चल रहे प्रेम संबंध से हुई थी। परवीन के परिवार के अनुसार, संजय ने खुद को अविवाहित बताया था और शादी का वादा करके परवीन का 3 साल से रिलेशनशिप में थे। जब परवीन ने संजय पर शादी का दबाव डाला, तो उसने खुलासा किया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इस सच्चाई को जानकर परवीन बेहद दुखी हो गई थी।
परवीन के भाई शानू खान ने आरोप लगाया है कि संजय ने परवीन को गोहद बुलाया और वहां उसके साथ मारपीट की., इसके बाद उसे जहर देकर मार दिया गया। शानू के अनुसार, परवीन ने गोहद से एक कॉल भी किया था, और बताया कि उसे संजय ने जबरदस्ती जहर खिला दिया है।जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को दी गई है।पुलिस ने बताया कि परवीन को गंभीर हालत में जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अक़्सर ऐसे मामले में बुलडोज़र का प्रयोग करने वाले सरकार क्या ऐसे मामले में बुलडोज़र का प्रयोग करती है या नहीं।