टेक डेस्क. सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत कम कर दी है. खास तौर पर Galaxy M और F सीरीज के कुछ मॉडल सस्ते हो गए हैं. चलिए अब आपको बताते हैं कि किन फोन की कीमत कम हुई है और कितनी कम हुई है.
सैमसंग ने अपने Galaxy M14 और F14 स्मार्टफोन्स की कीमत कम कर दी है! ये नई कीमतें आज से लागू हैं. 4GB रैम वाले Galaxy M14 की कीमत 1,000 रुपये घटकर 12,490 रुपये हो गई है. 6GB रैम वाले मॉडल पर भी 1,000 रुपये की छूट है और अब इसकी कीमत 13,990 रुपये है.
Galaxy F14 के दोनों मॉडलों पर भी छूट मिली है. 4GB रैम वाला 2,500 रुपये सस्ता होकर अब 11,990 रुपये में मिल रहा है. 6GB रैम वाला मॉडल भी 2,500 रुपये सस्ता हुआ है और अब इसकी कीमत 13,490 रुपये है.
आखिर में, Galaxy M04 और Galaxy F04 की कीमतों में भी कटौती हुई है. दोनों फोन सिर्फ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले ही आते हैं. M04 अब 500 रुपये सस्ता होकर 7,999 रुपये में मिल रहा है. दूसरी ओर, सैमसंग ने Galaxy F04 की कीमत 1,500 रुपये कम कर दी है, जिससे अब इसकी कीमत भी 7,999 रुपये हो गई है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सैमसंग की तरफ से दी गई आधिकारिक छूट हैं. ये चारों फोन कंपनी के बजट स्मार्टफोन हैं और ये नई कम कीमतें अब भारत में लागू हो चुकी हैं. इसका मतलब है कि ग्राहक इनमें से किसी भी फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ये फोन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं, जैसे Amazon, Flipkart और सैमसंग की अपनी भारतीय वेबसाइट से भी.