Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 5:52 am

LATEST NEWS
Lifestyle

समग्र ब्राह्मण एकता मंच महिला समूह ने धूमधाम से मनाया तीजा उत्सव…. महिला स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर आयोजित हुआ कार्यक्रम….

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भादो माह में अपने- अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना के लिए सभी महिलाएं तीज का कठोर तप कर एक दिन का निर्जला उपवास रखकर बड़ी ही धूमधाम से तीज मिलन को उत्सव के रूप में मनाती है, जिसमे सभी समाज की महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। सदियों से चली आ रही इस परंपरा में तीजहारि महिलाएं तीज मिलन उत्सव के जरिए एक दुसरे से मेल मुलाकात भी करती है, इसी कड़ी में समग्र ब्राम्हण एकता मंच बिलासपुर की महिलाओं ने तीज मिलन उत्सव शहर के एक प्रतिष्ठित होटल ( बंशीवाला) में धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य पूनम शुक्ला, होम्योपैथी डॉक्टर अनुश्री पाठक, कैंसर वारियर पूजा शुक्ला और युवा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित समाजसेविका अंकिता शुक्ला उपस्थित रही। वही ब्राम्हण एकता मंच नारी शक्ति की प्रदेश प्रमुख सीमा पाठक, प्रदेश महासचिव वंदना तिवारी और सुनीता पाठक के संचालन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस दौरान गीत संगीत नृत्य के साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, उत्सव में तीज क्वीन प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया । सर से पैर तक सोलह श्रृंगार में सजी महिलाओं को नंबर दिये गए, उसके बाद लकी ड्रॉ के जरिए तीज क्वीन का चयन किया गया।

इस दौरान एक दूसरे को उपहार भेट कर सम्मान किया गया। समाज की महिलाओं ने बताया कि इसी माध्यम से सभी महिलाएं एक दूसरे से मिलती है, जिससे समाज में एकजुटता भी बनी रहती है साथ ही साथ इस मिलन कार्यक्रम को और अधिक उद्देश्यपूर्ण बनाते हुए समाज की सभी महिलाओं को वर्तमान परिदृश्य में सबसे तेजी से फैलने वाली बीमारी कैंसर से कैसे निदान पाया जाए और इसे लेकर क्या-क्या सावधानी रखा जाए उस पर डॉक्टर अनुश्री पाठक और कैंसर वारियर पूजा शुक्ला ने विस्तार से जानकारी दी । इसी प्रकार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अंकिता शुक्ला ने जानकारी दी की महिलाएं अपने बच्चों को किस प्रकार गुड टच बेड टच की जानकारी दें और उन्हें आने वाली हर परिस्थिति से सतर्क रहने के विषय में समझाएं । उन्होंने बताया कि जागरूकता ही आज के समय में समस्या का सबसे बड़ा समाधान है और यदि आपके बच्चे आपसे कुछ कह रहे हैं तो उसे अनदेखा न करें बल्कि तत्काल सतर्क होकर इस विषय में कदम उठाएं ।

इस आयोजन में महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में अन्नपूर्णा दुबे, नीलम पाठक, सुनीता पाठक, पूर्णिमा पाठक, वंदना तिवारी, भावना दुबे, अंजू उपाध्याय, ज्योति तिवारी , कृष्णा दुबे, मंजू दुबे, ईश्वरी पाठक, डॉ नेहा द्विवेदी, बबीता दीक्षित, बीना पाण्डेय, रश्मि पाठक, उर्मिला शुक्ला, चंचल तिवारी, साधना तिवारी, रत्ना शर्मा, प्रीति शर्मा, मानसी शर्मा,महिमा शर्मा, सीमा अस्थाना, अंजली पांडेय, अनु पाण्डेय, स्मिता तिवारी, प्रभा शर्मा, मंजू द्विवेदी, तृप्ति पाठक, गरिमा पाण्डेय,पल्लवी तिवारी, काजल मिश्रा, सृष्टि पाठक, भूमि पाठक, सुरभि पाठक, राशि पाण्डेय, भाविका दुबे, विहान दुबे, अनुपमा तिवारी, श्रेया पाण्डेय उपस्थित रहे ।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment