Explore

Search

January 13, 2025 6:32 am

LATEST NEWS
Lifestyle

साय कोरबा और तखतपुर को विकास कार्यों की देंगे सौगात, संगठन में बदलाव को लेकर पार्टी हाईकमान से मिलेंगे दीपक बैज, 21 से आचार संहिता लगने के संकेत, रायपुर में राइस मिलर्स की बड़ी बैठक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर, कोरबा और तखतपुर के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे न्यू सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करेंगे. दोपहर 1 बजे कोरबा जिले में “मुख्यमंत्री कन्या विवाह” योजना के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा कई विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. सीएम साय बिलासपुर जिले के तखतपुर के लिए दोपहर 2.35 को रवाना होंगे, जहां शिक्षा व स्वास्थ विभाग के नवपदस्थ कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

सीएम साय शाम 6 बजे रायपुर के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जाएंगे, जहां नगरीय निकायों, बैंक कर्मियों व लाभार्थियों का विभिन्न योजनाएं में किए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान करेंगे. शाम 7.15 बजे रायपुर में “बॉक्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स” का लोकार्पण करेंगे.

दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे दीपक बैज

पीसीसी चीफ दीपक बैज आज दिल्ली जाएंगे और हाईकमान से मुलाकात कर कांग्रेस के प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा करेंगे. आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पर बातचीत करेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली से लौटने के बाद संगठन के पदाधिकारियों की सूची जारी कर सकते हैं.

प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव जनवरी-फरवरी में होने के संकेत मिल रहे हैं. जनवरी में निकाय चुनाव और फरवरी के पहले हफ्ते तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. विधानसभा के शीतसत्र के ठीक बाद 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने की संभावना जताई जा रही है. 20 की शाम या 21 दिसंबर को निकाय चुनावों की तारीख घोषित होने का संकेत है. निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की प्रक्रियाओं को लगभग पूरा कर लिया गया है.

आज राइस मिलरों की होगी बड़ी बैठक

आज सुबह 11 बजे राम मंदिर के हॉल में राइस मिलरों की बड़ी बैठक होगी, जिसमें हड़ताल को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा है कि सरकार ने राइस मिलरों के साथ वादाखिलाफी की है. मुख्यमंत्री साय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल ने वादा पूरा नहीं किया है. प्रोत्साहन राशि 20 रुपए बढ़ाने के अलावा और कोई फैसला नहीं लिया गया. मांगों को लेकर बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment