Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 8:57 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

रोहित शर्मा ने कहा- विश्व कप फाइनल में हार का गम, दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज को लेकर कही यह बात

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज मंगलवार (26 दिसंबर0 को शुरू होगी। मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि विश्व कप में हार के बाद हमारा लक्ष्य इस सीरीज को जीतना है। टीम पूरी तरह तैयार है और हम फाइनल में मिली हार के बाद आगे बढ़ चुके हैं। हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। वह दक्षिण अफ्रीका में टी20 और वनडे सीरीज से भी दूर रहे थे।

रोहित शर्मा ने कहा, ”हम मैच के लिए तैयार हैं। यहां की परिस्थितियां गेंदबाजों को मदद करती हैं। पांचों दिन यहां  बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। हमें इसका अनुभव है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा हमारे लिए चुनौतियां बढ़ती जाएगी। हम इसी के लिए खेलते हैं। चुनौतियों का सामना करते हैं। हमारी टीम ने इसे लेकर बात किया है। हम एक हफ्ते पहले ही यहां आ गए थे। सभी खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने की आजादी है।”

स्पिनरों की भूमिका पर रोहित ने क्या कहा?
हिटमैन ने कहा, ”यहां पर सभी गेंदबाजों का योगदान महत्वपूर्ण होता है। तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों की भी अहमियत है। हमारे पास दो अनुभवी (रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा) स्पिनर हैं। उन्हें पता है कि टीम से उन्हें यहां क्या चाहिए। उनसे ज्यादा बात करने की आवश्यकता नहीं होती है। उन्हें सबकुछ पता होता है। दोनों काफी आक्रमक हैं। जब भी उनके हाथ में गेंद होती है वह विकेट लेने के बारे में सोचते हैं।”

विश्व कप फाइनल में हार को लेकर हिटमैन ने क्या कहा?
रोहित ने कहा, ”हम जिस तरह विश्व कप में खेले थे, वहां से हारना काफी कठिन था। यह हम सभी के लिए मुश्किल था। शुरुआती 10 मैचों में हमने शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल में ऐसा नहीं हो पाया था और हम हार गए थे। इस तरह की हार के बाद बाहर निकलना मुश्किल होता है, लेकिन बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है और आपको इसके लिए आगे बढ़ना होता है। यह मेरे लिए भी आगे बढ़ना मुश्किल होता है। हमें बाहर से काफी समर्थन मिला। इसने मुझे काफी प्रेरित किया।”

केएल राहुल कब तक विकेटकीपिंग करेंगे?
भारतीय कप्तान ने कहा, ”सभी खिलाड़ियों को अपने करियर में अलग-अलग भूमिका निभानी होती है। केएल राहुल उनमें से एक हैं। उन्होंने विश्व कप में विकेटकीपिंग की थी। उन्होंने खुद आगे बढ़कर चुनौती स्वीकार की थी। इससे हमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज को रखने की छूट मिल जाती है। पिछली बार उन्होंने यहां ओपनिंग की थी, लेकिन इस बार मध्यक्रम में खेलेंगे। वह अनुभवी हैं और उन्हें पता है कि टीम को उनसे खेल के अलग-अलग मौकों पर क्या चाहिए। हमें यह नहीं पता है कि वह कब तक विकेटकीपिंग करेंगे।”

क्या दक्षिण अफ्रीका में बल्लेबाजी आसान है?
हिटमैन ने कहा, ”आप जब भी ऐसे पिचों पर खेलते हैं जहां बाउंस है तो बल्लेबाजों को वह काफी पसंद आता है। गेंद बल्ले पर ठीक से आती है। उनके गेंदबाजों के खिलाफ सही रणनीति बनाएंगे तो आप रन बना सकते हैं। हालांकि, ऐसा करना उतना आसान नहीं है। आपको यहां एक चीज ध्यान में रखना होता है कि कभी भी आप आउट हो जाएंगे।”

यहां पर जीत से विश्व कप की हार का गम कम होगा?
रोहित ने कहा, ”यहां पर हम कभी सीरीज नहीं जीते हैं। हम अगर जीतते हैं तो अच्छा होगा, लेकिन यह पता नहीं है कि विश्व कप की हार का गम कम होगा या नहीं। सभी मेहनत कर रहे हैं। कुछ न कुछ तो हमें जीतना ही है। हमारे पास हर तरह के खिलाड़ी हैं। आजादी से खेलना है और ज्यादा किसी बात को लेकर सोचना नहीं है।”

मुकेश और प्रसिद्ध में कौन खेलेगा?
भारतीय कप्तान ने कहा, ”मुकेश और प्रसिद्ध में से किसी एक को चुनना मुश्किल है। हमने केएल राहुल और राहुल भाई (द्रविड़) से बात की है। दोनों अलग तरह के गेंदबाज हैं। प्रसिद्ध लंबे हैं और पिच से काफी कुछ हासिल कर सकते हैं। मुकेश की बात करें तो उन्होंने छह महीने में काफी सुधार किया है। सिराज और बुमराह हमारे पास हैं। अब यह देखना है कि मुकेश और प्रसिद्ध में से किस तरह का गेंदबाज हमें चाहिए। इसे लेकर हमारी चर्चा हो रही है।’

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment