Explore

Search

January 7, 2025 4:28 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

महतारी वंदन योजना में फिर से होंगे रजिस्ट्रेशन, दोबारा खुलेगा पोर्टल, मंत्री ने बताया- कब से शुरू होगा दूसरा फेज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षकों को मिले क्रमोन्नत वेतनमान साथ ही वायदा अनुरूप मंहगाई भत्ता व एरियर्स का हो शीघ्र भुगतान : राजेश पाल

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर है। जो पात्र महिलाएं पहले फेज में अपना नामांकन नहीं करवा पाईं थीं। सरकार उनके फिर से मौका देने जा रही है। महतारी वंदन योजना का पोर्टल फिर से खोला जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस बात की जानकारी दी है। लक्ष्मी राजवाड़े ने शनिवार को कहा कि महतारी वंदन योजना का पोर्टल फिर से शुरू किया जाएगा। जो पात्र महिलाएं छूट गई हैं उनको फिर से जोड़ा जाएगा।

क्या कहा मंत्री ने

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शनिवार को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर थीं। यहां वह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयुष कॉलेज परिसर मरवाही में 148 जोड़ें परिणय जोड़े के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचीं थीं। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- ऐसा पहली बार हुआ है कि 70 साल महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये महीना भेजा जा रहा है। महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी कर दी गई है। विपक्ष कहता है कि महतारी वंदन योजना केवल चुनाव तक के लिए है उसके बाद बंद कर दिया जाएगा जबकि सच्चाई यह है कि जब तक बीजेपी की सरकार रहेगी महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर होते रहेंगे।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment