Explore

Search

January 8, 2025 10:34 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था : आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी की भर्ती

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रचलित प्रक्रिया के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदनों की समीक्षा किये जाने के संबंध में उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग विजय शर्मा के निर्देश से शासन द्वारा गठित समिति की बैठक 21 फरवरी 2024 को संचालनालय तकनीकी शिक्षा में आयोजित की गयी थी। समिति के समक्ष कई अभ्यर्थियों ने स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा। ऐसे आवेदक जो 21 फरवरी 2024 को समिति के समक्ष अपना पक्ष नहीं रख पाये है तथा वे अभ्यर्थी जो समिति के समक्ष अपना पक्ष रखना चाहते हैं, वे 26 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे संचालनालय तकनीकी शिक्षा, चतुर्थ तल, ब्लॉक-तीन, इंद्रावती भवन, अटल नगर नवा रायपुर में उपस्थित हो सकते हैं। जो आवेदक समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं उनके अभ्यावेदनों की भी समीक्षा समिति द्वारा की जाएगी।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment