Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 11:04 am

LATEST NEWS
Lifestyle

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमके रवि बिश्नोई, टी20 विश्व कप के लिए दावा मजबूत; चहल-अक्षर को दे रहे टक्कर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

विश्व कप में भारतीय टीम भले ही अंतिम बाधा पार नहीं कर सकी, लेकिन उसने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। लगातार 10 मैच जीतकर भारतीय टीम ने दबदबे को साबित किया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद अब टीम इंडिया की नजर अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर है। उसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। राहुल द्रविड़ और उनकी कोचिंग टीम का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलते दिख सकते हैं।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा खिलाड़ियों ने प्रदर्शन करने के बाद अपना दावा भी मजबूत किया है।

Trending Videos

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए और आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत किया। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है। वहां तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। उसके बाद भारत को जनवरी में घरेलू मैदान पर तीन टी20 अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने हैं। फिर सीधे टीम इंडिया टी20 विश्व कप में उतरेगी। हालांकि, खिलाड़ियों को आईपीएल में तैयारी करने और खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment