Explore

Search

January 6, 2025 3:15 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

इंदौर। ताजजी नगर थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के मुताबिक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता भी विकलांग है और एक पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम करती है। हम आपको बताना चाहेंगे कि पीड़ित ने ताजजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए एक व्यक्ति से हुई, जिसके बाद ईमेल मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ। आरोपी द्वारा पीड़िता से शादी करने का झांसा देकर शारीरिक उत्पीड़न किया गया। Also Read – दिनदहाड़े घर में घुसकर की लाखों की लूट, केस दर्ज पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए डीसीपी आदित्य मिश्रा ने आगे बताया कि आरोपी और पीड़िता की पहचान काफी पुरानी है और इसी पहचान का इस्तेमाल कर आरोपी ने बिजनेस के नाम पर पीड़िता पर ऑनलाइन 150 आरोप लगाए. रुपये से ज्यादा मिले।आदित्य मिश्रा ने यह भी बताया कि आरोपी मूल रूप से मुंबई, महाराष्ट्र का रहने वाला है और कई सालों से आजाद नगर में रह रहा है। प्रतिवादी के खिलाफ मामला खोला गया, जिसने सोशल नेटवर्क के माध्यम से पीड़ित से दोस्ती की और उससे पैसे वसूले। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment