Explore

Search

January 4, 2025 12:10 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

कथा सुनाने रायपुर पहुंचे रमेश भाई ओझा, नए साल को लेकर कहा – चैत्र में प्रारंभ होता है हमारा नववर्ष

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. प्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा की कथा राजधानी रायपुर के जैनम मानस भवन में कल से शुरू होगी, जो 8 जनवरी तक चलेगी. कथा के लिए रायपुर पहुंचे रमेश भाई ओझा ने media से बातचीत में कहा, छत्तीसगढ़ में समय-समय पर आना होता है. रायपुर में चौथी बार भागवत कथा होने जा रही है. अबकी बार जिस तरीके से विशेष स्तर पर आयोजन हुआ है. फिर से एक बार इस साल के नव वर्ष 2025 में हम सत्संग के माध्यम से व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के कल्याण और उन्नति का मार्ग भागवत रूपी सूर्य के आलोक में प्रशस्त करेंगे. इस प्रांत की प्रजा की खुशहाली के लिए भी प्रभु की कथा करेंगे.2025 नववर्ष की शुरुआत को लेकर कथावाचक रमेश भाई ओझा ने कहा, वैसे दार्शनिक रूप से कहा जाए तो कल स्वरूप परमात्मा अविनाशी और अखंडता उसके टुकड़े नहीं हो सकते, लेकिन दुनिया के सभी सामान में अपने-अपने हिसाब से नव वर्ष चिन्हित किया है. हमारा नव वर्ष चैत्र में प्रारंभ होता है. ईशा का नव वर्ष अभी शुरू हो रहा है. विश्व के लिए मैं भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि ईशा के नव वर्ष में मानवता युद्ध से रहित और बुद्ध पुरुष की शरण में रहे, ताकि विश्व में शांति, भाईचारा कायम रहे.

7 दिनों तक इन विषयों पर करेंगे चर्चा

मानवता जड़, राष्ट्रवाद और इस राष्ट्रभक्ति के चलते एक भारतीय होने के नाते हमारा क्या कर्तव्य है. क्या दायित्व है समाज के प्रति, परिवार के प्रति, पर्यावरण, राष्ट्र, मानवता के प्रति और सबसे बढ़कर मेरा स्वयं के प्रति क्या दायित्व है इसके लिए प्रेरित करेंगे. बस 7 दिन में हम यही चर्चा करेंगे।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment