हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बंपर वोटिंग
राजस्थान में इस बार 75.45 फीसदी मतदान हुआ है
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार बंपर वोटिंग हुई है. वहीं जयपुर जिले ने भी विधानसभा चुनावों में मतदान का अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार रिकॉर्ड 75.91 फीसदी मतदान हुआ है. यह जयपुर जिले में अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है. जयपुर जिले में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 84.81 प्रतिशत मतदान हुआ है. बढ़ा हुआ यह मतदान प्रतिशत मतदाताओं में जागरुकता को दर्शाता है. पूरे राजस्थान में इस बार 75.45 फीसदी मतदान हुआ है.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिले में कुल 38 लाख 34 हजार 407 मतदाताओं ने ईवीएम के जरिये मतदान किया. इनमें 20 लाख 23 हजार 140 पुरुष, 18 लाख 11 हजार 225 महिला मतदाता और 42 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. वहीं 7 हजार 50 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिये वोट दिया. करीब 26 हजार 293 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिये मतदान किया है. इस प्रकार जयपुर जिले लगभग 38 लाख 67 हजार 750 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
जयपुर में मतदान में पुरुष आगे रहे
प्रतिशत के लिहाज से देखे तो जयपुर जिले में 76.08 फीसदी पुरुष, 74.35 महिला मतदाताओं और 56.58 फीसदी ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जयपुर जिले के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 77.38 फीसदी, विराटनगर 76.49, शाहपुरा में 84.81, चौमूं में 84.41, फुलेरा में 78.36, दूदू में 79.30, झोटवाड़ा में 72.21, आमेर में 78.20 फीसदी और जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 77.18 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बस्सी में 78.98 मतदाता बूथों पर पहुंचे और मतदान किया
इसी तरह से हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 76.74 फीसदी, विद्याधर नगर में 73.16, सिविल लाइंस में 70.66, किशनपोल में 77.36, आदर्श नगर में 73.84, मालवीय नगर में 70.37, सांगानेर में 70.86, बगरू में 72.73, बस्सी में 78.98 और चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 76.29 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
7 हजार 230 में से 7 हजार 50 मतदाताओं ने होम वोटिंग की
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में 14 नवंबर से 19 नवंबर तक 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी गई थी. इनमें से 97 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने होम वोटिंग का लाभ उठाया. 19 विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए पंजीकृत 7 हजार 230 में से 7 हजार 50 मतदाताओं ने होम वोटिंग के तहत घर से मतदान किया.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 19:23 IST