Explore

Search

January 6, 2025 3:25 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

राहुल बोले- पिछड़े-दलित-आदिवासी और गरीबों को कुछ नहीं मिल रहा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

आज पूरा सिस्टम तीन-चार लोगों के लिए चलाया जा रहा, बाकी जनता महंगाई से दबी जा रही

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सोमवार को छत्तीसगढ़ में जोरदार स्वागत हुआ। यात्रा सोमवार सुबह कोरबा से शुरू हुई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए निकले। सोमवार को यात्रा के 30वें दिन राहुल गांधी का पारंपरिक ढंग से स्वागत करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान राहुल गांधी ने कोरबा के प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया।

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी पर लगा दुष्कर्म का आरोप

यात्रा को समर्थन देने आए विशाल समूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू की। सरकार के इन फैसलों की वजह से छोटा व्यापारी तबाह हो गया। आज लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। लोग महंगाई की मार का सामना कर रहे हैं।

रोहित को कप्तानी से हटाने की वजह, मिसेज शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल,मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने तोड़ी चुप्पी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि देश में पिछड़ा वर्ग की आबादी 50 फीसदी, दलित वर्ग की आबादी 16 फीसदी और आदिवासी वर्ग की आबादी आठ फीसदी है। यह आबादी कुल 74 फीसदी है। मगर देश के अलग-अलग सेक्टरों में इन वर्गों की भागीदारी नहीं है। इन वर्गों की पूरी मेहनत का पैसा पूंजीपतियों को जा रहा है। इन वर्गों का एक भी व्यक्ति देश की शीर्ष कंपनियों का मालिक नहीं है और प्रबंधन में शामिल नहीं है। आज पूरा सिस्टम तीन-चार लोगों के लिए चलाया जा रहा है, बाकी जनता महंगाई से दबी जा रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा हिंदू राष्ट्र की बात करती है, लेकिन देश के पिछड़े, दलित, आदिवासी वर्ग समेत सामान्य वर्ग के गरीब को कुछ नहीं मिल रहा है। ये वर्ग केवल थाली, ताली बजाने और भूख से मरने के लिए हैं।राम मंदिर के उद्घाटन के समय भी एक भी गरीब-मजदूर किसान-बेरोजगार नहीं दिखा। वहां बड़े-बड़े पूंजीपति और फिल्म स्टार ही दिखे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को ओबीसी बताए जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने फिर से हमला बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पिछड़ी जाति में पैदा नहीं हुए। गुजरात की भाजपा सरकार ने उनकी जाति को ओबीसी में बदल दिया। राहुल गांधी ने फिर दोहराया कि जाति जनगणना देश का एक्सरे है। जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि किस जाति के कितने लोग हैं और किसके पास कितना धन है। जाति जनगणना के बाद यह सामने आ जाएगा कि हिंदुस्तान का 90 प्रतिशत धन, एक प्रतिशत लोगों के हाथों में है। यह भी पता चल जाएगा कि उसमें न कोई सामान्य वर्ग का गरीब है, न कोई पिछड़ा है, न कोई दलित है और न कोई आदिवासी है। उन्होंने कहा कि देश में अगला क्रांतिकारी काम जाति जनगणना है और उसको हम मिलकर करवाएंगे, इसे कोई रोक नहीं सकता।

लापता लेडीज प्रमोशन में ग्रामीणों को निमंत्रण देने पहुंची फिल्म निर्माता और आमिर खान की पत्नी किरण राव

अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने भीड़ में खड़े भूतपूर्व सैनिक और कोल इंडिया के एक कर्मचारी को बुलाकर भीड़ के सामने उनसे बात की। इस दौरान राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अग्निवीरों को चार साल की सेवा के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। उन युवाओं को न रोजगार मिलेगा और न ही शहीद का दर्जा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोल इंडिया पब्लिक सेक्टर यूनिट है, लेकिन कोल इंडिया का धीरे-धीरे गला घोंटा जा रहा है। जब कोल इंडिया कमजोर हो जाएगा तो यह अडानी के हाथ में दे दिया जाएगा।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment