रायगढ़, रायपुर
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर उत्साह चरम पर है। अब उनका अनुमानित शेड्यूल भी सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी 8 फरवरी को रेंगालपाली में सभा करेंगे। फिर दो दिन ब्रेक के बाद उनकी पदयात्रा रायगढ़ शहर में होगी। वे गांधी प्रतिमा से केवड़ाबाड़ी चौक तक पदयात्रा करेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। कांग्रेस पार्टी ने यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। ओडिशा के बाद यात्रा रायगढ़ जिले में 8 फरवरी को प्रवेश करेगी। रेंगालपाली बैरियर की दिशा से राहुल गांधी पहुंचेंगे। उनका शेड्यूल सामने आया है। रेंगालपाली में ढाबा के पास उनकी सभा दोपहर दो बजे होगी।
सभा के पूर्व ध्वज हस्तांतरण होगा। यात्रा का रात्रि विश्राम पुसौर के दर्रामुड़ा में होगा। इसके बाद 9 और 10 फरवरी दो दिन के लिए यात्रा को विराम दिया जाएगा। 11 फरवरी को सुबह 10 बजे राहुल गांधी शहरा के हृदयस्थल गांधी प्रतिमा चौक पहुंचेंगे। यहां से उनकी पदयात्रा शुरू होगी जो केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड चौक तक जाएगी। वहां से फिर बस के जरिए उनकी यात्रा प्रारंभ होगी। नहरपाली में पत्रकारों से चर्चा के बाद दोपहर दो बजे चपले चौक से यात्रा पुन: प्रारंभ होगी।
चपले चौक खरसिया से पदयात्रा प्रारंभ होगी जो राजापुर चौैक सक्ती जिला पहुंचेंगे। अग्रसेन चौक सक्ती तक पदयात्रा होगी। रात्रि विश्राम भैसमा कोरबा में करने के बाद अगले दिन 12 फरवरी को सीतामढ़ी चौक से पदयात्रा प्रारंभ करेंगे। ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में मूर्ति अनावरण और आमसभा के बाद छुरी तक पदयात्रा करेंगे। आम लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद कटघोरा चौक, बरपाली, गोरसिया, चोटिया होते हुए शिवनगर थाना तारा जिला सूरजपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
इससे पहले रायगढ़ जिले में राहुल गांधी का कई बार दौरा हो चुका है लेकिन वह आमसभा तक ही सीमित था। इस बार वे लोगों के बीच जाकर पदयात्रा करेंगे। इसके लिए कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है। 8 फरवरी से 11 फरवरी तक रायगढ़ में कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहेगा। सचिन पायलट ने इससे पहले तैयारी को लेकर बैठक की है। लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी तरह चार्ज किया जा रहा है।