Explore

Search

January 8, 2025 9:54 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

पत्रकार हत्याकांड पर एक्शन में सरकार : आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का लायसेंस PWD ने किया रद्द

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

तिब्बत-नेपाल में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1; बिहार में भी कांपी धरती

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन मोड पर है। साय सरकार ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के ठेकेदारी का लायसेंस रद्द कर दिया है। जिस सड़क की स्टोरी को लेकर मुकेश की हत्या की गई उस सड़क के टेंडर को भी रद्द कर दिया है। इसको लेकर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग रायपुर ने आदेश जारी किया है।

undefined
undefined

वाणिज्यिक कर विभाग ने पाई दो करोड़ की अमियमितता

सोमवार को वाणिज्यिक कर विभाग के द्वारा मेसर्स सुरेश चंद्राकर के फर्म का जीएसटी निरीक्षण किया गया। जिसमें 2 करोड़ रुपए से अधिक के अपात्र आईटीसी दावों का खुलासा किया गया है। सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जीएसटी का अपवंचन करने वाले वाणिज्यिक फर्मों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने बीजापुर जिले में स्थित सड़क निर्माण करने वाली फर्म मेसर्स सुरेश चंद्राकर के परिसरों पर विगत 27 दिसंबर को निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि फर्म ने विगत वित्तीय वर्षों में 2 करोड़ से अधिक की अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। 

आईटीसी का दावा GST नियमों के खिलाफ- वित्त मंत्री 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि राज्य वाणिज्यिक कर विभाग की जांच में पाया गया है कि फर्म द्वारा विगत वर्षों में पात्रता से अधिक आईटीसी दावों की पहचान की गई है। वाहनों और कपड़ों जैसे अपात्र वस्तुओं पर आईटीसी का दावा किया गया जो जीएसटी प्रावधानों के खिलाफ है। व्यावसायिक स्थल पर आवश्यक रिकॉर्ड और चालान अधूरे पाए गए हैं। सीमेंट और सरिया के क्रय दिखाकर बड़ी राशि का इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया गया है, उस अनुपात में बिटूमीन क्रय नहीं दिखाया है। 

रिकार्डों की हो रही है जांच  

विक्रेता ने इन विसंगतियों को स्वीकार करते हुए 30 दिसंबर 2024 को 30 लाख रूपये टैक्स का प्रारंभिक भुगतान किया है। अन्य भुगतान दस्तावेजों के सत्यापन के बाद भी लंबित हैं। विभाग द्वारा जीएसटी रिटर्न और बैंक विवरणों के मिलान सहित रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है, जिससे अंतिम देयता निर्धारित की जा सके। 

सख्त कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश 

जीएसटी अपवंचन के मामलों में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर राज्य में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर वाणिज्यिक फर्माें की जांच की जा रही है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा ऐसे मामलों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment