Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 9:52 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नंदिनी नगर में धूमधाम से मनाया गया पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन….जुलूसे मोहम्मदिया में अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार भी हुए शामिल…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मुस्लिम समाज नंदिनी नगर अहिवारा द्वारा ईद मिलादुन्नबी का जश्न के अवसर पर जुलूसे मोहम्मदिया और आम लंगर प्रोग्राम रखा गया।

इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन को मुस्लिम समाज के लोग ईद मिलाद उन नबी के त्यौहार के रूप में पुरे विश्व में मनाया जाता है।

डी.जे. प्रतिबंध होने के कारण साधारण ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ मुस्लिम समाज द्वारा सुबह 9 बजे मदरसा और नुरानी जामा मस्जिद नंदिनी में परचम कुशाई के बाद सलाम और नातशरीफ पढ़ते हुए जुलुस निकाला गया जो की ईदगाह मैदान, पथरिया चौक, तीन बत्ती चौक, टाउनशिप मार्केट से होता हुआ अहिवारा बस स्टैण्ड पहूंचा। नुरानी जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद फरीद साहब ने तकरीर कर पैगंबर मोहम्मद स.अ. के जीवन एवं संदेश को नगरवासियों को बताया एवं मुल्क में अमन – शांति एवं विकास के लिए दुआ की

इसके पश्चात जुलूस वापस मुस्लिम समाज के कार्यालय 100 युनिट होता हुआ नुरानी जामा मस्जिद नंदिनी पहुंचा। जुलुस के दौरान मुस्लिम समाज नंदिनी के युवाओं के द्वारा पथरिया चौक, टाउनशिप मार्केट एवं अहिवारा मे स्टाल लगाकर नगरवासियों को वेजपुलाव और हलवा का वितरण किया गया इसी कड़ी में हिन्दु समाज के युवाओं के द्वारा आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए टाउनशिप मार्केट में जुलुस में शामिल मुस्लिम समाज के लोगो के लिए नास्ते की व्यवस्था किया गया एवं गौसिया मस्जिद कमेटी द्वारा अहिवारा द्वारा बस स्टैण्ड में फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।

मुस्लिम समाज के जुलूस में अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर सिंह, भा.ज.पा. मण्डल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्ष रामपाल नाविक, समाजसेवी धनंजय सिंह भी शामिल हुए। बाद नमाजे मगरीब नुरानी मस्जिद प्रांगण में मिलाद शरीफ और आमलंगर एवं उमरा कर लौटे हाजी शेख ईदु और इनकी अहलिया और अनीश अहमद कुरैशी और उनकी अहलिया के इस्तकबाल का प्रोग्राम रखा गया। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस, मिलाद शरीफ एवं आमलंगर के प्रोग्राम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग युवा एवं बच्चे शामिल हुए। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा अपने टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखा। इसकी जानकारी मुस्लिम समाज के सदर (अध्यक्ष) शान मोहम्मद ने दी।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment