Explore

Search

January 6, 2025 3:54 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बस्तर से आठ अप्रैल को करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज, पांच को आएंगे जेपी नड्डा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बस्तर में चुनावी सभा की तैयारी भाजपा ने शुरू कर दी है। सभा के लिए पार्टी के केंद्रीय संगठन से प्रदेश भाजपा को मिली मौखिक सूचना में आठ अप्रैल की संभावित तिथि बताई गई है। प्रधानमंत्री की चुनावी सभा के लिए कोंडागांव और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में से किसी एक स्थल किया जाएगा।

पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने तीन अक्टूबर को जगदलपुर में बड़ी सभा की थी इसलिए इस बार नए स्थल पर विचार किया जा रहा है। इसके पहले पांच अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बस्तर पहुंच सकते हैं। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भी बस्तर दौरे को लेकर तैयारी है। अभी तिथि तय नहीं हुई है।

भाजपा ने की भीड़ जुटाने की तैयारी

सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भानपुरी और इसी क्षेत्र में आमावाल में स्थल निरीक्षण किया है। सभा में एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय कर आगे बढ़ रही भाजपा के नेता उपयुक्त स्थल के चयन को लेकर विचार-विमर्श में लगे हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर सीट के लिए चुनाव होना है। दोनों लोकसभा क्षेत्र अगल-बगल हैं, इसलिए सभा के लिए कोंडागांव के नाम पर भी चर्चा चल रही है।

बस्तर में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव है और इसके पहले 17 अप्रैल रामनवमीं के दिन चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा के बाद 14 से 16 अप्रैल के बीच रामनवमीं से पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा आयोजित करने का प्रस्ताव प्रदेश भाजपा ने किया है। विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ ने बस्तर संभाग में दो स्थानों सुकमा और बस्तर में चुनावी सभा की थी।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment