Explore

Search

January 5, 2025 10:30 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सब्जियों के दाम दोगुने, जानें ये कीमत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भगवान जगन्नाथ 22 जून को करेंगे सहस्‍त्र धारा स्नान, फिर 14 दिनों तक नहीं देंगे दर्शन

पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी की मार अब फल-सब्जियों की कीमतों पर भी दिख रही है. इस कारण पिछले एक हफ्ते में कई सब्जियों के दाम करीब-करीब डबल हो गए हैं. व्यापारियों का कहना है कि गर्मी के कारण सब्जियों का उत्पादन कम हो गया है. जो उपज रहा है, वह खेतों से मंडियों में नहीं पहुंच रही हैं. बढ़ते तापमान के कारण अधिकांश खेतों में सब्जियों की फसल बर्बाद हो रही है, जिससे आवक प्रभावित हुई है.

व्यापारियों के मुताबिक आलू, प्याज या टमाटर के दाम भी अब दोगुने हो गए हैं. सोमवार को रिटेल बाजार में टमाटर 60-70 रुपए प्रति किलो बिका. वहीं, अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. इस बार मानसून का भी कुछ खास प्रभाव अभी तक नहीं दिख रहा है. इस वजह से सब्जियों का उत्पादन व उसकी आवक भी बाजार में कम हो गई है. राजधानी रायपुर में रोजाना जितनी सब्जियां मंगाई जा रही हैं, लेकिन अब जून के अंत तक बारिश नहीं होने से उसका भी संकट मंडराने लगा है. इन दिनों राजधानी सहित प्रदेश में नासिक, बंगलुरू से ज्यादातर हरी सब्जियों की आवक बनी हुई है. मानसून आने के बाद भी सब्जियों के दाम कम होने के आसार नहीं है. यानी लोगों का हरी सब्जियां महंगी कीमत पर ही खरीदनी पड़ेंगी.

सब्जियों के दाम लहसून थोक में 160-200 रुपए किलो धनिया 70-80 रुपए किलो अदरक थोक में 100-120 रुपए किलो बंध गोभी 60 रुपए किलो पालक 60 रुपए प्रति किलो बैंगन 60-70 रुपए किलो लौकी 50 रुपए किलो गोभी 60-80 रुपए प्रति किलो खीरा 40 रुपए किलो हरी मिर्च 70-80 रुपए प्रति किलो तोरई 60-70 रुपए किलो शिमला मिर्च 60-70 रुपए किलो टमाटर 60-70 रुपए किलो परवल 80-90 रुपए किलो करेला 80-90 रुपए किलो

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment