जून में लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वहीं दालों की कीमत में 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही प्याज के दाम 67 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। टमाटर की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। गौरतलब है कि मानसून के दौरान सब्जियों की आवक कम हो जाती है, जिससे इसकी कीमत बढ़ने लगती है। ऐसे में आशंका है कि पूरे मानसून महंगाई का संकट बना रह सकता है।
दाल | 31 मई को कीमत | 19 जून को कीमत |
चना | 86.12 रुपये | 87.96 रुपये |
तुअर (अरहर) | 157.2 रुपये | 161.27 रुपये |
मूंग | 118.32 रुपये | 119.04 रुपये |
उड़द | 125.79 रुपये | 126.69 रुपये |
मसूर | 93.9 रुपये | 94.12 रुपये |
आलू के दाम भी बढ़े
आंकड़ों के अनुसार, आलू के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। 31 मई तक इसकी कीमत 29.82 रुपये प्रति किलो थी, तो वहीं अब 8 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ जून में इसके दाम 32.23 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।
प्याज ने भी रुलाया
दिल्ली में प्याज की कीमत 67 प्रतिशत, जबकि अन्य राज्यों में इसके दाम 18 प्रतिशत तक बढ़े हैं। 31 मई तक प्याज 31 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था, वहीं 19 को इसके दाम 50 रुपये प्रति किलो और देश में औसतन कीमत 37.83 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
टमाटर भी महंगा
अधिकतर सब्जियों में उपयोग होने वाला टमाटर भी महंगा हो गया है। 31 मई को टमाटर 34.15 रुपये किलो था, जो अब बढ़कर 44.9 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। दिल्ली में टमाटर की कीमत 28 रुपये से बढ़कर 33 रुपये प्रति किलो हो गई है।