सड़क पर जिंदा जले दो युवक, ट्रक से टक्कर के बाद बाइक की पेट्रोल टैंक में ब्लास्ट; दो की मौत, एक गंंभीर
जबलपुर के चौथा रेल पुल के पास रहने वाले एक वृद्ध की इंटरनेट मीडिया पर एक युवती से पहचान हुई। युवती ने स्वयं को एनआरआई बताया। कुछ दिनों में दोनों इंटरनेट माध्यम से एक-दूसरे को संदेश भेजने लगे। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती गई। इसी दौरान युवती ने वृद्ध से मिलने के लिए भारत आने की बात कही।
फोन भेजकर स्वयं के पकड़े जाने की बात कही …
दिल्ली विमानतल से फोन भेजकर स्वयं के पकड़े जाने की बात कही। केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा शुल्क बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उसे छोड़े जाने के लिए रुपये मांगने की बात कही। धीरे-धीरे 29 खातों में साढ़े 53 लाख तीन हजार रुपये जमा करा लिए। मामले में शुक्रवार को वृद्ध ने पुलिस से शिकायत की है।
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से निरंतर बातचीत होने लगी
कुछ दिनों में ही युवती और वृद्ध के बीच में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से निरंतर बातचीत होने लगी। दोनों ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जताई। अपने झांसे में लेने के बाद युवती ने वृद्ध से भारत आने के लिए टिकट भेजने को कहा। फिर विश्वास बनाने के लिए युवती ने वृद्ध को कुछ उपहार कोरियर से भेजे।
भारत आने का फोटो वृद्ध को इंटरनेट मीडिया पर संदेश भेजा …
- गत माह युवती ने भारत आने का फोटो वृद्ध को भेजा। इंटरनेट मीडिया पर संदेश भेजा कि उसे दिल्ली विमानतल में केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा शुल्क बोर्ड के अधिकारियों ने पकड़ लिया है।
- युवती के पास 55 लाख रुपये का सोना और डालर हैं। छोड़ने के एवज में अधिकारी रुपये मांग रहे हैं। बातों और फोटो पर वृद्ध ने विश्वास कर लिया। युवती के बताए खातों पर रुपये भेजते गए।
- 53 लाख रुपये अधिक रुपये भेजने के बाद भी जब और रुपये मांगे तो वृद्ध ने मना कर दिया। तब युवती और उसके साथियों ने मिलकर वृद्ध को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
- युवती के साथ बातचीत के संदेशों को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर रुपये ऐंठने का प्रयास किया। इससे वृद्ध अवसाद में आ गए। उनका स्वास्थ्य खराब रहने लगा।
पत्नी समझ गई कि युवती उन्हें ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठ रही
पत्नी ने पूछा तो पूरी घटना बताई। पत्नी समझ गई कि युवती उन्हें ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठ रही है। उसके बाद स्वजन से बातचीत कर मामले की पुलिस में शिकायत की है। पुलिस फोन, बैंक खातों की जानकारी और आरोपितों की पहचान का प्रयास कर रही है।