Explore

Search

January 8, 2025 1:51 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नशे के विरूद्ध पुलिस ने बड़ी कार्यवाही: घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में गांजा की खेती करने वाला गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

महतारी वंदन योजना में फिर से होंगे रजिस्ट्रेशन, दोबारा खुलेगा पोर्टल, मंत्री ने बताया- कब से शुरू होगा दूसरा फेज

जशपुर। नशे के विरूद्ध पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है, घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाला अजित कुमार यादव गिरफ्तार हो गया है, जिन पर आगे की कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. अवैध मवेशी तस्करी रायगढ़ । थाना घरघोड़ा पुलिस ने एक पुराने मामले में फरार चल रहे अवैध मवेशी तस्करी के आरोपी खिलेश्वर दास बैरागी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में 6 मवेशियों और एक महिंद्रा पिकअप वाहन को पहले ही जप्त किया जा चुका था।

22 अक्टूबर 2024 को मुस्तकिम खान (पिता: शमीम खान, उम्र: 32 वर्ष, निवासी: वार्ड नंबर 02, घरघोड़ा) ने थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 अक्टूबर 2024 की रात वह अपने साथियों भरत निराला और सोनू खान के साथ घरघोड़ा-धरमजयगढ़ मार्ग के कंचनपुर तिराहे पर थे। उन्होंने देखा कि एक महिंद्रा पिकअप वाहन (क्रमांक CG-13-AD-6314) में मवेशियों को निर्दयतापूर्वक भरकर रायगढ़ से पत्थलगांव की ओर ले जाया जा रहा था। पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास करने पर चालक वाहन को तेजी से भगाते हुए बरघाट एसईसीएल कॉलोनी के पास पुल के नीचे छोड़कर फरार हो गया। वाहन में 6 मवेशी रस्सियों से बंधे हुए थे और अत्यधिक भूखे-प्यासे हालत में थे।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment