Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 12:53 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बाइक चोर को पकड़ने में पुलिस को सफलता,चोरी की 12 बाइक के साथ गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

धमतरी. बाइक चोर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. अलग अलग शहरों में बाइक चोरी करने वाले आरोपी को चोरी की 12 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई कोतवाली और साइबर की टीम ने की है. पकड़े गए आरोपी का नाम रामस्वरूप नेताम कांकेर का रहने वाला बताया जा रहा है.पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने शौक पूरा करने एवं कर्ज चुकाने वह बाइक को चोरी करता था. आरोपी के कब्जे से सरहदी जिलों से चोरी की गई 12 बाइक जब्त की गई है, जिसकी जुमला कीमत 7,50,000 रुपए है. जिले में हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने वाहन चोरी पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए थे.उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नेहा पवार एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुरूद केके वाजपेयी के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम आरोपी की पतासाजी कर रही थी. पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 35-36 वर्ष का युवक बठेना अस्पताल के सामने बाइक बेचने के लिए लोगों को दिखा रहा है तथा कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है. उक्त सूचना की तश्दीक एवं कार्यवाही के लिए मौके पर संयुक्त रूप से पुलिस टीम पहुंची और मुखबीर के निशानदेही पर आरोपी रामस्वरूप नेताम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया.

जब्त बाइक

  1. हीरो होण्डा पैशन प्रो क्र० CG-07-LW-9446,
  2. बजाज प्लेटिना CG-05-AK-6728,
  3. सुपर स्प्लेण्डर CG-05-AK-1867,
  4. एच०एफ० डिलक्स CG-04-HQ-4685,
  5. ग्लेमर CG-19-BL-7871,
  6. स्प्लेण्डर प्लस CG-05-AM-5888,
  7. एच०एफ० डिलक्स CG-24-M-8056,
  8. सीडी डिलक्स CG-05-N-3439,
  9. सुपर स्प्लेण्डर CG-07-AF-0939,
  10. बजाज प्लेटिना CG-05-AG-7740,
  11. सुपर स्प्लेण्डर CG-05-AJ-0515,
  12. एच०एफ० डिलक्स CG-05-W-1576
Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment