Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 9:07 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पुलिस मेडल : मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत सहित प्रदेश के 25 अफसरों और जवानों को मिला राष्ट्रपति पदक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस और मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की गई है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गृह मंत्रालय की तरफ से पदकों की घोषणा की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के 25 अफसरों और जवानों के नाम शामिल हैं।

सराहनीय सेवा के लिए पदक MEDAL FOR MERITORIOUS SERVICE (MSM)

  • राहुल भगत, पुलिस अधीक्षक, छत्तीसगढ़
  • सुशील चंद्र द्विवेदी, पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़
  • राजकुमार मिंज, सहायक पुलिस अधीक्षक, छत्तीसगढ़
  • गुरजीत सिंह ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक, छत्तीसगढ़
  • प्रशांत श्रीवास्तव, सहायक कमांडेंट, छत्तीसगढ़
  • प्रभुलाल कोमरे, कंपनी कमांडर, छत्तीसगढ़
  • द्वारिका प्रसाद वर्मा, उप निरीक्षक, छत्तीसगढ़
  • धरम सिंह नरेटी, हेड कांस्टेबल, छत्तीसगढ़
  • रवीन्द्र कुमार ठाकुर, हेड कांस्टेबल, छत्तीसगढ़

वीरता पदक (जीएम) MEDAL FOR GALLANTRY (GM)

  • शिशुपाल सिन्हा इंस्‍पेक्‍टर
  • निर्मल जांगड़े सब- इंस्‍पेक्‍टर
  • अमैया चिलमुल हेड कांस्‍टेबल
  • फुला गोपाल हेड कांस्‍टेबल
  • तुलाराम कुहरामी हेड कांस्‍टेबल
  • गोपाल बोड्डू कांस्‍टेबल
  • हेमन्त एंड्रिक कांस्‍टेबल
  • मोती लाल राठौड़ कांस्‍टेबल
  • गोविंद सोडी कांस्‍टेबल
  • सुकारू राम कांस्‍टेबल
  • मुन्ना कड़ती कांस्‍टेबल
  • कृष्णा गली कांस्‍टेबल
  • भीमा कांस्‍टेबल
  • धनीराम कोरसा कांस्‍टेबल
  • कृष्णा ताती कांस्‍टेबल

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) PRESIDENT’S MEDAL FOR DISTINGUISHED SERVICE (PSM)

आनंद सिंह रावत, सहायक कमांडेंट, छत्तीसगढ़

सुधार सेवा CORRECTIONAL सर्विस (जेल विभाग)

झीमन राम टोप्पो, हेड वार्डर
ज्ञानप्रकाश पैकरा, वार्डर

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment