Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:03 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले ग्राम खंटंगा का गिरेन्द्र कुमार यादव को दुलदुला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.आरोपी ने माह जून 2022 में सोशल मीडिया में अष्लील वीडियो अपलोड किया था आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त, गिरेन्द्र कुमार यादव के विरूद्ध थाना दुलदुला में धारा 67, 67(ए) आई.टी. एक्ट का अपराध दर्ज किया है

सोशल मीडिया के दौर में लगातार चाईल्ड पोर्नोग्राॅफी (possession, manufacture distribution) के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से थाना दुलदुला को गत दिवस प्राप्त हुये साइबर टीप लाईन मामले की जाॅंच दुलदुला द्वारा की जा रही थी, जिसमें क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा माह जून 2022 में अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड किया गया है, इसी दौरान साइबर सेल से उक्त प्रकरण के आरोपी के थाना दुलदुला अंतर्गत ग्राम खटंगा में निवास करने की जानकारी मिली।
इस पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श शशि मोहन सिंह के निर्देशन में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में पतासाजी हेतु एक टीम ग्राम खटंगा रवाना किया गया, पतासाजी उपरांत गिरेन्द्र कुमार यादव के ग्राम में मिलने पर उसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया एवं उसके मेमोरंडम कथन में उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम को पेष करने पर जप्त किया गया। आरोपी गिरेन्द्र कुमार यादव उम्र 45 साल निवासी खटंगा थाना दुलदुला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 08.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
ज्ञात हो कि इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील फोटो/वीडियो अपलोड करने या देखने पर एनसीआरबी दिल्ली की शाखा संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही के लिये राज्य के पुलिस मुख्यालय को टीपलाईन प्रेषित किया जाता है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, स.उ.नि. सामुदान टोप्पो, म.प्र.आर. 306 हेमलता बुनकर, आर. 687 अलेकसियुस तिग्गा, आर. 506 आनंद खलखो, आर. 694 राजेष गोप एवं सायबर सेल का योगदान रहा है।

             पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- जिले के विभिन्न थाना/चौकी प्रभारी को सायबर टीप लाईन मामले की जाॅंच हेतु प्रेषित किया गया है, आने वाले समय में इस मामले के और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment