जशपुरनगर :- बागबहार थाना को 4 जनवरी 25 को मुखबिर से सूचना मिल की अजित कुमार यादव ग्राम महेशपुर सलिहापारा अपने घर के पीछे टमाटर बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की खेती किया है, इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागबहार द्वारा टीम एवं गवाहों के साथ आरोपी के खेत में रेड कार्यवाही करने पर उक्त आरोपी के घर स्थित बाड़ी में 07 नग गांजा का पौधा कुल वजन 12 किलो 380 ग्राम कीमती रू. 60,000 /- मिलने पर पुलिस ने जप्त किया। पुलिस द्वारा उक्त गांजा को उखड़वाकर विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी अजित कुमार यादव को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में अजित कुमार यादव द्वारा अपने घर बाड़ी में उक्त गांजा पौधा को अपने अधिपत्य में रखकर खेती करना स्वीकार किया है। आरोपी अजित कुमार यादव उम्र 28 साल निवासी महेशपुर सलिहापारा का कृत्य धारा 20(ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने पर उसे 04 जनवरी 25 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त विवेचना कार्यवाही करने में तथा आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने में एसडीओपी पत्थलगांव, निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. नारायण प्रसाद साहू, स.उ.नि. टेकराम सारथी, प्र.आर. फ्रांसिस बेक, आर. राजेन्द्र रात्रे, आर. घनष्याम प्रजापति, आर. आकाश कुजूर, म.आर. सरोजनी खलखो का सराहनीय योगदान रहा।