Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 11:52 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी-अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 तस्कर गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में गौरेला पुलिस ने 160 किलो गांजा मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.जानकारी के मुताबिक गौरेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा लेकर उड़ीसा से बिलासपुर-रतनपुर के रास्ते होते मध्यप्रदेश के अनुपपुर जा रहे है. मुखबिर की सूचना के बाद गौरेला थाना और साइबर टीम ने खोडरी तिराहा के पास नाकेबंदी कर बिलासपुर तरफ से आ रहे वाहन CG 04 AQ 8105 रेनॉलॉट ट्राइबर और CG 13 AB 5967 ब्रेजा कार को रोककर उसकी तलाशी ली. तलशी के दौरान पुलिस को एक कार में 60 किलो और दूसरी कार में 100 किलो गांजा बरामद किया है.गौरेला पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है. आरोपियों में विश्वनाथ राठौर उम्र 30 वर्ष थाना अमगांव जैतहरी जिला अनुपपुर, सोनू राठौर उम्र 24 ग्राम पाटन पोस्ट गोरसी थाना जैतहरी अनुपपुर, प्रदीप पटेल उम्र 32 वर्ष सेंदुरी छुलहा रेल्वे स्टेशन के पीछे थाना अनुपपुर, किशन पटेल उम्र 21 वर्ष सेमरा पटेल ढाबा के पास जयसिंहनगर जिला शहडोल मध्य प्रदेश शामिल है. पुलिस ने आरोपियों से 160 किलो गांजा, 2 कार, 5 मोबाईल जब्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 51 लाख 50 हजार रूपये आंकी गई है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment