Explore

Search

January 6, 2025 3:57 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बीमा सखी योजना की शुरुआत, पहले जानें क्या है योजना, और किन महिलाओं को मिलेगा लाभ

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत के सेक्टर-13-17 मैदान से बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया। पीएम ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में बीमा सखी योजना शुरू की। बीमा सखी योजना कार्यक्रम का थीम भी स्वावलंबी नारी खुशहाली हमारी रखा था। इस दौरान पीएम के साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल समेत तीन केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे। वहीं, प्रधानमंत्री मंच से हरियाणा, हिमाचल और त्रिपुरा की महिलाओं को बीमा सखी योजना का पत्र दिए।

आज का दिन खास

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज महिला विकास की दिशा में भारत एक और मजबूत कदम उठा रहा है। आज का दिन और भी वजहों से विशेष है। आज 9 तारीख है। शास्त्रों में नौ अंक को बहुत शुभ माना जाता है। नौ अंक नव दुर्गा की नौ शक्तियों से जुड़ा है। हम सब साल में शक्ति की उपासना करते हैं। आज का दिन भी नारी शक्ति की उपासना जैसा ही है।

आज नौ दिसंबर को ही संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी। ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 वर्ष का महोत्सव मना रहा है। विश्व को नीति और धर्म का ज्ञान देने वाली महान धरती पर आज के दिन आना और भी सुखद है। इस समय कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव भी चल रहा है। मैं गीता की इस धरती को प्रणाम करता हूं।

पीएम ने कहा कि मैं पूरे हरियाणा को यहां के देशभक्त लोगों को राम राम करता हूं। हरियाणा ने एक हैं तो सेफ हैं के मंत्र को जिस तरह अपनाया है, वह देश में उदाहरण बना है। सैनी की सरकार को बने अभी कुछ हफ्ते ही हुए हैं, लेकिन प्रशंसा पूरे देश में हो रही है

नायब सैनी की पूरे देश में प्रशंसा
पीएम ने कहा कि लगातार तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनाई, इसके लिए मैं हरियाणा के हर परिवारजन का वंदन करता हूं। सैनी की नई सरकार को बने हुए अभी कुछ हफ्ते ही हुए हैं और उनकी प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। सरकार बनने के तुरंत बाद जिस तरह यहां बिना पर्ची बिना खर्ची के हजारों युवाओं को पक्की नौकरियां मिली हैं, वह देश ने देखा है। अब यहां डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से काम कर रही है। चुनाव के दौरान आप सभी माताओं बहनों ने नारा दिया था म्हारा हरियाणा नान स्टॉप हरियाणा। उस नारे को हम सभी ने अपना संकल्प बना दिया है। उसी संकल्प के साथ आज सब के दर्शन के लिए आया हूं।

भारत 2047 तक विकसित होने की दिशा में चल रहा-पीएम

पीएम ने कहा कि कुछ साल पहले मुझे यहां पानीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू करने का सौभाग्य मिला था। इसका सकारात्मक परिणाम हरियाणा के साथ पूरे देश में हुआ। अकेले हरियाणा में इस योजना के तहत हजारों बेटियों का जीवन बचा है। इसी धरती से बीमा सखी योजना का शुभारंभ हुआ है। यानी पानीपत एक प्रकार से नारी शक्ति की प्रतीक भूमि बन गया है।

आज भारत 2047 तक विकसित होने की दिशा में चल रहा है। हमें इसके लिए ऊर्जा के स्रोत चाहिए। इसके लिए हमारा उत्तर भारत ऊर्जा का स्रोत है। ऐसी ही हमारी ऊर्जा की स्रोत नारी शक्ति भी है। वही हमारी प्रेरणा की स्रोत रहने वाली हैं। ये विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार बनेंगी।

भाजपा ने बेटियों के सामने से हर बाधा को हटाने का काम किया-पीएम

उन्होंने कहा कि जब नारी को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है तो वह देश के सामने अवसरों के नए द्वार खोल देती है। लंबे समय तक हमारे देश में अनेक ऐसे काम हुए जो महिलाओं के लिए वर्जित हैं। भाजपा ने बेटियों के सामने से हर बाधा को हटाने का काम किया। इसका परिणाम यही है कि सेना में बेटियों की भर्तियां हो रही हैं। फाइटर बन रही हैं। पुलिस में भी महिलाओं की भर्तियां हो रही हैं। कंपनियों को बेटियां संभाल रही हैं। 1200 ऐसे दुग्ध उत्पादक संघ हैं, जिनका नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं।

माताओं-बहनों के जनधन बैंक खाते खुलवाए-पीएम

पीएम ने कहा कि आजादी के बाद भी अधिकतर महिलाओं के बैंक खाते नहीं थे, इसलिए हमारी सरकार ने सबसे पहले माताओं-बहनों के जनधन बैंक खाते खुलवाए। आज गर्व है कि तीस करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खुल गए। आज जनधन बैंक खाते न होते तो गैस सब्सिडी के पैसे आपके खाते में न आते।

उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ नहीं मिल पाता। रेहड़ी लगाने वाली महिलाओं के लिए बैंक के दरवाजे हमेशा बंद रहते हैं। गांव-गांव में बैंकिंग सुविधा पहुंचाने में हमारी बहनों ने भूमिका निभाई है। जिनके बैंक खाते नहीं थे, वह अब बैंक सखी बनने जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी लाखों बैंक सखियां आज बैंकों में अपनी सेवाएं दे रही हैं। बीमा सखी योजना के तहत दो लाख महिलाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। दसवीं पास बहनों बेटियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। तीन साल तक आर्थिक मदद की जाएगी। बीमा से जुड़े सेक्टर का डाटा बताता है, हर महीने बीमा एजेंट पन्द्रह हजार रुपए कमाता है। इस तरह से देखें तो बीमा सखी साल में पौने दो लाख रुपए कमाएंगी।

पीएम ने कहा कि सोशल सिक्योरिटी के लिए, गरीबी को जड़ से मिटाने के लिए बीमा सखी अहम भूमिका निभाएगी। सरकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना चला रही है। बहुत कम प्रीमियम में दो-दो लाख तक का बीमा कराया जाता है। आज जो लोग बीमा कराने की सोच नहीं सकते थे उनका बीमा हो रहा है। इन योजनाओं के तहत अब तक देश में 20 हजार करोड़ रुपए क्लेम किया जा चुका है।

हरियाणा में नमो ड्रोन दीदी की बहुत चर्चा

उन्होंने कहा कि हमने महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए ग्रामीण महिलाओं को जोड़ा है। आज देश की दस करोड़ बहनें ग्रुप में जुड़ी हैं। वह इस ग्रुप के जरिए कमाई कर रही हैं। सरकार ने महिलाओं को आठ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मदद दी है। आपकी भूमिका असाधारण है, आपका योगदान बहुत बड़ा है। आप ही देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का काम कर रही हैं।

मैंने लाल किले से तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने की घोषणा की है। अभी तक एक करोड़ पन्द्रह लाख लखपति दीदी बन चुकी हैं। हरियाणा में नमो ड्रोन दीदी की बहुत चर्चा है। हरियाणा चुनाव के दौरान मैंने कुछ इंटरव्यू पढ़े थे, उनमें महिलाओं ने बताया था कि कैसे उन्हें ड्रोन दीदी बनने का अवसर मिला। इससे उनको तीन लाख रुपए की कमाई हुई। यानी एक सीजन में लाखों की कमाई हो रही है। खेती और बहनों का जीवन दोनों बदल रहा है।

Bima Sakhi Yojana: हमारे देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। साथ ही समय-समय पर राज्य सरकारें और केंद्र सरकार दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की नई योजनाएं शुरू भी करती हैं। आज ही इसी क्रम में एक योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। इस योजना का नाम बीमा सखी योजना है। पीएम मोदी ने पानीपत से इस योजना का शुभारंभ किया। ऐसे में जो लोग इस योजना के लिए पात्र हैं वे आवेदन करके इस योजना का लाभ ले पाएंगे। अगर आप भी इस बीमा सखी योजना से जुड़कर लाभान्वित होना चाहते हैं तो पहले पात्रता से लेकर आवेदन के तरीके के बारे में यहां जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बीमा सखी योजना क्या है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

what is bima sakhi yojana eligibility benefits all you need to know

पहले जानें क्या है बीमा सखी योजना

  • बीमा सखी योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है। इस योजना को शुरू करने का मकसद महिलाओं को सशक्त करना है। खासतौर पर उन महिलाओं को जिनकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है। इस योजना में महिलाओं को प्रशिक्षण और आर्थिक मदद देने का प्रावधान है।
what is bima sakhi yojana eligibility benefits all you need to know

क्या है पात्रता?

  • अगर आप भी इस बीमा सखी योजना से जुड़ना चाहते हैं तो जान लें इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को मिलेगा
  • आवेदनकर्ता के पास मैट्रिक, हाईस्कूल, 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है
  • जिन महिलाओं की उम्र 18 से 70 साल के बीच है वे आवेदन कर पाएंगी।
what is bima sakhi yojana eligibility benefits all you need to know

क्या लाभ मिलेंगे?

  • अगर आप भी इस बीमा सखी योजना से जुड़ती हैं तो आपको पहले 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। जहां पर आपकी वित्तीय समझ बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को कुछ निश्चित रकम (लगभग 2 लाख रुपये से अधिक) भी दी जाएगी। वहीं, जब ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो फिर ये महिलाएं एलआईसी बीमा एंजेंट के तौर पर काम कर पाएंगी। दूसरी तरफ जो सखी बैचलर पास होंगी उनके पास डिवेलपमेंट अधिकारी बनने का मौका भी होगा।
what is bima sakhi yojana eligibility benefits all you need to know

10वीं पास महिला को पहले साल हर महीने दो यानी सालाना 24 पॉलिसी बेचने का टारगेट दिया जाएगा। यहां पर बोनस के अलावा कमीशन के तौर पर 48 हजार रुपये मिलेंगे यानी एक पॉलिसी के लिए 4 हजार रुपये दिए जाएंगे।

what is bima sakhi yojana eligibility benefits all you need to know

आवेदन का तरीका ये है:-

  • आपको सबसे पहले एलआईसी के इस आधिकारिक लिंक पर जाना है https://licindia.in/test2
  • फिर यहां पर ‘Click Here For Bima Sakhi’ क्लिक करना है
  • इसके बाद यहां पर आवेदनकर्ता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता आदि भरें
what is bima sakhi yojana eligibility benefits all you need to know

  • इसके बाद आपको यहां पर अन्य जानकारी देनी है, जैसे अगर आप किसी एलआईसी एजेंट को जानते हैं तो उसकी जानकारी दें
  • फिर आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भरना है
  • आखिर में आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment