Explore

Search

January 8, 2025 1:22 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, महतारी वंदन योजना की जारी करेंगे पहली किश्त

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी 8 मार्च को दौरा कर सकते हैं। इस दिन देशभर में वुमेंस डे भी मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ बीजेपी इस दिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त देने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों महतारी वंदन योजना की शुरुआत हो सकती है। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान रायपुर में सभा को भी संबोधित करेंगे।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महतारी वंदन योजना की पहली किस्त पात्र हितग्राहियों को देने वाले हैं। पीएम मोदी इस योजना का लाभ बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम देंगे। महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं के आवेदन डाले जाने का सिलसिला बीते 5 फरवरी से जारी है। प्रशासन की टीम आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन जमा करने के लिए पहुंच रही हैं।इस योजना के तहत अब तक 70 लाख 69 हजार 482 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment