प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात को संबोधित करेंगे। मन की बात यह कार्यक्रम ऐसे समय होने जा रहा है जब श्राद्ध पक्ष समाप्ति की ओर है तथा शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र शुरू होने जा रहा है।
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी स्वयं भी नवरात्र के दौरान उपवास रखते हैं। मन की बात कार्यक्रम का आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूसोनएयर मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाता है। लोग पीएम मोदी को यूट्यूब चैनल पर भी इसे देख सकते हैं।