Explore

Search

January 8, 2025 2:27 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कुवैत के शासक के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, राजकीय शोक की घोषणा, आधा झुका रहेगा तिरंगा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा के निधन पर शनिवार (16 दिसंबर) को शोक जताया. पीएम मोदी ने कहा कि शेख नवाफ के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ.

हम शाही परिवार और कुवैत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

इसके साथ ही सरकार ने रविवार (17 दिसंबर) को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि अमीर शेक के सम्मान में भारत सरकार ने फैसला किया है कि 17 दिसंबर को एक दिन का शोक होगा. पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है. इस दौरान मनोरंजन का कोई काम नहीं होगा.

सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
बता दें कि कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. कुवैत के सरकारी टेलीविजन ने शनिवार (16 दिसंबर ) को इसकी जानकारी दी. उन्होंने हाल ही में सांस तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

कुवैत में 40 दिन का शोक
शेख ने सितंबर 2020 में सत्ता संभाली थी. अपने शासन के दौरान उन्होंने भारत के साथ कुवैत के संबंधों को बेहतर बनाने पर जोर दिया. शेख के निधन पर कुवैत में 40 दिनों के शोक की घोषणा की है. KUNA समाचार एजेंसी के अनुसार शेख नवाफ को पिछले महीने में भी इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि, उस समय उनकी बीमारी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी.

83 साल की उम्र में बने कुवैत अमीर
शेख नवाफ को ने 25 साल की उम्र में राजनीति की शुरुआत की थी. उन्हें सबसे पहले हवल्ली प्रांत का गवर्नर बनाया गया था. शेख 1978 तक यहां के गवर्नर रहे. इसके बाद वह कुवैत का गृह मंत्री और फिर रक्षा मंत्री बने. 83 साल की उम्र में वह देश के अमीर बने.

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment