Explore

Search

January 8, 2025 1:40 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पीएम मोदी ने इन चार जातियों को बताया सबसे बड़ी, ‘घमंडिया’ गठबंधन समेत इन मुद्दों पर जमकर बरसे; पढ़ें

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। पहले जेपी नड्डा और फिर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। देश में चल रही जातिगत जनगणना की राजनीति पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए पीएम मोदी ने इस दौरान चार बड़ी जातियों का जिक्र किया। आइए पढ़ते हैं पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें…

ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत: पीएम मोदी
इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी माताओं-बहनों-बेटियों के सामने, युवा साथियों, किसान साथियों, गरीब परिवारों और उनके निर्णय के सामने नतमस्तक हूं। आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है। आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है। आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है। इन परिणामों की गूंज दूर तक जाएगी। पूरी दुनिया में इन चुनावों की गूंज सुनाई देगी।

नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार, यही सबसे बड़ी जाति
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं, लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन चार जातियों की बात करता हूं, तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है। 

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment