JOB Placement Camp: नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी की ओर से प्राइवेट सेक्टर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 23 को जिले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शामिल होने के इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान पूर्व पढ़ें.
जानकारी के लिए बता दें कि, इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 23 जनवरी को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में किया जाएगा. इस प्लेसमेंट कैम्प में निरीक्ष क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 70 पदों पर भर्ती के लिये साक्षात्कार लिया जायेगा. ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं से स्नातकोत्तर तक हो वे इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
आवश्यक दस्तावेज
नोट: 23 जनवरी को आयोजित प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा, शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र सहित दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय में भी संपर्क कर सकते है.