Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 9:46 am

LATEST NEWS
Lifestyle

लोगों को मिली लो वोल्टेज की समस्या से निजात,सिंगीबहार के पहलवान टोली और फरसाबहार के नेगीटोली में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुरनगर /मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप दूरस्थ क्षेत्रों में भी बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा जैसी मलभूत सुविधाएं लोगों को सहज ही प्राप्त हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इनमें से एक बिजली का ग्रामीण अंचलों में भी सुचारू रूप से संचालन हो इसके लिए विद्युत विभाग दिन हो या रात प्राथमिकता के साथ काम कर रही है।
इसी कड़ी में फरसाबहार ब्लॉक के ग्राम सिंगीबहार के पहलवान टोली में 63 केव्ही ट्रांसफार्मर का एक ही फेस काम कर रहा था। जिसकी वजह से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। लोगों के आशा का केंद्र बने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों ने इससे निजात के लिए आवेदन किया। कैंप कार्यालय के निर्देश पर तत्काल खराब ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया। इसी तरह कैंप कार्यालय के निर्देश पर ही फरसाबहार के नेगीटोली में 25 केव्ही का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे विद्युत आपूर्ति फिर से बहाल हो गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में ही बिजली व्यवस्था का निर्बाध गति से संचालन के लिए दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में ट्रांसफॉर्मर, केबल और ग्रिप चेंज का कार्य किया गया था। दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया के निर्देश पर ही नारायणपुर डिस्ट्रीब्यूशन के अंतर्गत कुहापानी में ट्रासंफार्मर और तहसील फरसाबहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत पगुराबहार (सरईटोली) में 25 केव्ही का ट्रांसफार्मर और केबल लगा दिया गया था।
विद्युत विभाग के द्वारा 16 से 22 अगस्त तक लगभग 20 स्थलों में ट्रांसफॉर्मर, केबल और ग्रिप चेंज का कार्य किया गया था। इनमें मनोरा विकासखण्ड के अंधल, पटिया, अधरझर, धौनापाठ और कुनकुरी तथा जशपुर विकासखण्ड के कोमड़ो, कदमकछार, झोलंगा, हरीजनपारा, कुहापानी, बघला, खुटीटोली, घारेन, दुलदुला अम्बाटोली, बेहराखार, पगुरा, चराईमरा और ढोढ़ीबहार शामिल हैं।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment