Explore

Search
Close this search box.

Search

November 5, 2024 3:30 am

LATEST NEWS
Lifestyle

लंबे समय से एक ही स्थान में पदस्थ पटवारियों का किया गया तबादला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुरनगर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिला जशपुर अंतर्गत् तहसीलों में पदस्थ पटवारियों को लम्बे समय से लगातार एक ही तहसील में पदस्थ रहने के कारण तथा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले के 17 पटवारियों को आगामी आदेश पर्यन्त तक नवीन तहसील में पदस्थापना दिया गया है। जिसके तहत् 10 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले जशपुर तहसील के पटवारी श्री दिनेश बघेल को फरसाबहार, फसाबहार के पटवारी श्री सुधीर तिर्की और कु. प्रियंका पैंकरा को पत्थलगांव, मनोरा पटवारी श्री विजय श्रीवास्तव को फरसाबहार, मनोरा पटवारी श्री प्रणीण तिर्की को कुनकुरी, मनोरा पटवारी श्री बोधनाथ कुजार को कांसाबेल, मनोरा पटवारी कु. अनिता तिर्की को कुनकुरी, बगीचा पटवारी श्रीमती सुलोचनी बाई को फरसाबहार, पत्थलगांव पटवारी श्री जहर साय नाग और श्री रविकांत सोनी को मनोरा, पत्थलगांव पटवारी श्री आशीष खेस को बगीचा, पत्थलगांव पटवारी श्री उसत सिदार और आशेक कुमार मांझाी को मनोरा, कुनकुरी पटवारी श्री अनवर विपिन टोप्पो को जशपुर एवं कुनकुरी पटवारी श्री बुधराम भगत को पत्थलगांव तहसील में पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार कलेक्टर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त तक फरसाबहार तहसील के पटवारी श्री सुनित कुजूर को पत्थलगांव एवं कांसाबेल तहसील के पटवारी सुश्री ख्रीस्त प्रभा मिंज को पत्थलगांव में पदस्थ किया है

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment