Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 7:56 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से होगा शुरू, सरकार ने 2 को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र (Winter session of Parliament) चार दिसंबर को शुरू होगा और 22 दिसंबर को समाप्त होगा. सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दो दिसंबर को सर्वदलीय बैठक (all-party meeting) बुलाई है. आमतौर पर सर्वदलीय बैठक सत्र शुरू होने से एक दिन पहले बुलाई जाती है, लेकिन इस बार तीन दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के कारण इसे दो दिसंबर को बुलाया गया है. विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर इस शीतकालीन सत्र पर देखने को मिलेगा.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे ‘पैसे लेकर प्रश्न पूछने’ के आरोपों से जुड़े मामले में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी. समिति ने महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की अनुशंसा की है.

इन तीन विधेयकों पर विचार किए जाने की संभावना
प्रमुख आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है. गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को स्वीकारा है.

ये भी पढ़ें- Assembly Elections: ‘गारंटी’ के सहारे चले चुनाव अभियान, लेकिन अंत में ‘जाति’ ही करेगी 4 राज्यों में पार्टियों के भाग्य का फैसला

जाने किस विधेयक का हो रहा विरोध
संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है. मानसून सत्र में पेश किए गए इस विधेयक को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया. सरकार इस विधेयक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव (cabinet secretary) के बराबर लाना चाहती है. वर्तमान में उन्हें सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा प्राप्त है. (भाषा के इऩपुट के साथ)

Tags: All Party Meeting, Assembly Elections 2023, Five State Assembly Elections 2023, Parliament news, Parliament Winter Session

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment