सरकंडा पुलिस द्वारा चेतना जनजागरूकता अभियान के तहत सुरक्षित बिलासपुर, अतुलनीय बिलासपुर की टैग लाइन के साथ बाल अपराध , यातायात, महिला एवं बालक संबंधी अपराध की जानकारी देते हुए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बसंत प्रताप सिंह की अगुवाई में चेतना जनजागरुकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों और उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरकंडा थाना प्रभारी श्री निलेश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के तौर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश दुसेजा उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निलेश पाण्डेय ने बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी और समझाया कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को नष्ट करता है, बल्कि समाज और परिवार पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है । उन्होंने बच्चों को बताया कि आपको अपने मां पिता जी की मेहनत को देखना है कि कितना कड़ा संघर्ष करके वह आपको काबिल बनाने का प्रयास कर रहे हैं और आपकी सिर्फ एक जिम्मेदारी है कि आप पढ़ लिखकर एक बेहतर इंसान बने । बिलासपुर पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा में तत्पर है और यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप कानून का पालन करें । उन्होंने बच्चों से जुड़े कई कानून को बताते हुए यह समझाया कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं किन चीजों से उन्हें बचाना चाहिए और किस प्रकार वह एक छोटी सी चूक से अपराध के दलदल में हमेशा हमेशा के लिए समा जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं आप लोगों के लिए हर पल खड़ा हूं और पूरा प्रशासन आपके साथ है लेकिन इसके लिए आपको भी आज से ही इस बात की शपथ लेनी होगी कि आपको हर उस चीज से बचना होगा जो कानूनन अपराध है। विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था के लिए कई तरह के महत्वपूर्ण निर्णय प्रभारी प्राचार्य बसंत प्रताप सिंह ने समस्त स्टॉफ की सहमति से लिए इसके अलावा छात्राओं की सुरक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए एक छात्राओं की सुरक्षा समिति का गठन भी किया गया जिसकी प्रभारी विद्यालय की व्याख्याता शुभनय गोले को बनाया गया है एवं उनके साथ 3 शिक्षिका को भी सदस्य के रूप में रखा गया है ताकि छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। विद्यालय में छात्र छात्राओं के मोबाइल एवं बाइक या स्कूटी लाने पर भी पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। अनुशासन व्यवस्था में आए बदलाव को देख कर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य काफी संतुष्ट दिखाई दिए।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन हेमनलाल सोनले और मंच संचालन विवेक दुबे ने किया
इस कार्यक्रम पी मंडल , हेमनलाल सोनले , सुशील डहरिया , मोनालिसा संत , विवेक दुबे , अर्चना शुक्ला , नीतू यादव , राजेंद्रधर शर्मा, शैल कश्यप , शारदा पाण्डेय, राजेश चतुर्वेदी , एकता पाण्डेय, अमित नामदेव, घनश्याम दुबे, अमित कुमार पांडे , श्रीमती मंजू बाला शुक्ला, उषा यादव, सुरेखा यादव एवं डी.एल. एस. महाविद्यालय के बी.एड. प्रशिक्षार्थी सत्यम,जितेंद्र,ज्योति ,छाया के साथ साथ शुभम शिक्षण महाविद्यालय के बी.एड. प्रशिक्षार्थी भी मौजूद थे।