Explore

Search

January 19, 2025 1:55 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 40 ट्रेनों में से हर दिन 10 ट्रेनें 6 जुलाई तक रद्द, झारखंड से कनेक्ट 22 ट्रेनें रद्द, छह का मार्ग बदला, यात्री परेशान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर: रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम के कारण राजधानी रायपुर के स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न रूट की 40 ट्रेनों में से हर दिन 10 ट्रेनें 6 जुलाई तक रद्द रहेंगी। रेलवे ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 13 दिनों तक औसतन रोज दस ट्रेनें रद्द रहेंगी।

कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने की वजह से यात्रा करने वाले 15,000 से अधिक यात्रियों को टिकट रद्द करनी पड़ी है। रायपुर स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों में रोजाना औसतन 150 से अधिक यात्री सफर करते हैं। इस तरह, 10 ट्रेनों के रद्द होने से प्रतिदिन 1,500 से अधिक यात्री प्रभावित होंगे। इनमें से अधिकांश यात्रियों ने तीन महीने पहले अपनी सीटें बुक कराई थीं।

रेलवे ने लगभग एक हफ्ते पहले अचानक ट्रेनों की सूची जारी कर रद्द करने की घोषणा की थी। टिकट बुक करने वालों को मोबाइल पर मैसेज भेजा गया कि बिलासपुर, भोपाल और सिकंदराबाद मंडल में नई रेलवे लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा, जिसके कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।

रेलवे सिस्टम के अनुसार, ऑनलाइन सीट बुक करने वालों के टिकट खुद ही कैंसिल हो जाते हैं और उनके पैसे सीधे खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं। हालांकि जिन यात्रियों ने टिकट काउंटर से खरीदा है, उन्हें कैंसिलेशन के लिए फिर से काउंटर पर आना पड़ता है। काउंटर पर आने के बाद ही उनके टिकट कैंसिल होते हैं और उन्हें पैसे वापस मिलते हैं।

रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 6 जुलाई तक रद्द रहने वाली ट्रेनें 7 जुलाई से अपने निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी। रद्द की गई ट्रेनों की सूची निम्नलिखित है।

उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस

रद्द तिथियां: 29-30 जून और 6-7 जुलाई (आना-जाना)

बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस

रद्द तिथियां: 16, 23, 30 जून और 19, 26 जून एवं 3, 10 जुलाई (आना-जाना)

विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस

रद्द तिथियां: 27-29 जून और 4-6 जुलाई (आना-जाना)

दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस

रद्द तिथियां-

1-2 जुलाई और 8-9 जुलाई (आना-जाना)
30 जून-1 जुलाई और 7-8 जुलाई (आना-जाना)

दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस

रद्द तिथियां: 9-11 जुलाई (आना-जाना)

विशेष: 3 जुलाई तक पूरी तरह से रद्द

दिल्ली रूट पर रद्द की गई ट्रेनें

पूरी-निज़ामुद्दीन स्पेशल

रद्द तिथियां: 14, 21 और 28 जून

निज़ामुद्दीन-पूरी स्पेशल

रद्द तिथियां: 15, 22 और 29 जून

दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस

रद्द तिथियां: 5 और 9 जुलाई

निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस

रद्द तिथियां: 6 और 10 जुलाई

निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस

रद्द तिथि: 9 जुलाई

अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस

झारखंड से कनेक्ट 22 ट्रेनें रद्द, छह का मार्ग बदला, यात्री परेशान

जून के अंतिम सप्ताह में झारखंड से खुलने वाली या होकर छत्तीसगढ़, एमपी और महाराष्ट्र आने -जाने वाली ट्रेनों के रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडेगा। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रेल मंडल में होने वाले कार्य की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के कोतरलिया रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय तापविद्युत निगम तलाईपल्ली माइंस लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। यह नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 22 से 30 जून, 2024 तक किया जाना है। इस कारण रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।

मेमू पैसेंजर रद्द

झारखंड से कनेक्टेड रद्द होने वाली गाड़ियों में दिनांक 25 से 30 जून, 2024 तक रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। दिनांक 25 से 30 जून, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। दिनांक 24 से 29 जून, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। दिनांक 25 से 30 जून, 2024 तक रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। दिनांक 24 से 29 जून, 2024 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 25 से 30 जून, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

इसके अलावा अन्य गाड़ियों को भी रद्द किया गया है। जिसमें- दिनांक 25 से 30 जून, 2024 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 25 से 30 जून, 2024 तक नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 26 जून, 2024 को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 27 जून, 2024 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 25 एवं 29 जून, 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 28 जून एवं 02 जुलाई, 2024 को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 29 जून, 2024 को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 01 जुलाई, 2024 को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें

अन्य रद्द होने वाली ट्रेनों में कुछ और भी एक्सप्रेस और लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। जिसमें- दिनांक 24 एवं 27 जून, 2024 को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 26 एवं 29 जून, 2024 को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 28 जून, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 30 जून, 2024 को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 25 से 30 जून, 2024 तक हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 27 जून से 02 जुलाई, 2024 तक पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 24, 25, 28 एवं 29 जून, 2024 को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 26, 27, 30 जून एवं 01 जुलाई, 2024 तक हावड़ा से चलने वाली 12102 शालीमार-एलटीटी सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

जो गाड़ी बीच में समाप्त होगी।

दिनांक 25 से 30 जून, 2024 तक गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/ 08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी। दिनांक 24 एवं 25 जून, 2024 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट देर से रवाना होगी। दिनांक 26 जून, 2024 को पूरी से चलने वाली 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट देर से रवाना होगी। दिनांक 25 एवं 26 जून, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट देर से रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी

दिनांक 24 से 29 जून, 2024 तक हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी। दिनांक 26 जून से 01 जुलाई, 2024 तक मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।दिनांक 26 जून एवं 27 जून, 2024 को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़- झारसुगुड़ा होकर चलेगी। दिनांक 28 जून एवं 29 जून, 2024 को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी। दिनांक 24 जून एवं 28 जून, 2024 को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा- टिटलागढ़- रायपुर होकर चलेगी। दिनांक 26 एवं 30 जून, 2024 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment