“अवधूत भगवान कुष्ट सेवा आश्रम, अघोर पीठ, वामदेव नगर गम्हरिया आश्रम, जशपुर में परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम महाविभूति स्थल के पच्चीसवें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अनेक राज्यों के सुविख्यात चिकित्सक गण अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे। इस शिविर में मुख्य रुप से नेत्र रोग, दंत रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, शिशु रोग, नाक कान गला रोग, चर्म रोग, हृदय रोग एवं अन्य रोगों के विशेषज्ञ, जेनरल फिजिशियन, सर्जन आदि अपनी सेवाएँ प्रदान करेगें इस शिविर में सभी रोगों का निःशुल्क परामर्श एवं असहायों को मुफ्त दवा प्रदान की जाएगी।
इस चिकित्सा शिविर में एलोपैथिक चिकित्सक के अलावा होम्योपैथी फिजियोथेरापी एवं एक्यूपंचर के चिकित्सकगण भी अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे ।
आयोजन तिथि
15 मार्च 2024, दिन- शुक्रवार
एवं 16 मार्च 2024, दिन- शनिवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे तक एवं अपरान्ह 2:30 बजे से सायं 5 बजे तक “अघोर पीठ” वामदेव नगर, गम्हरिया, जशपुर (छ.ग.) में आयोजित होगा इसके लिए सम्पर्क नं. 9425251701, 7000989007 है