एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
हरियाणा सरकार सरपंचों की वित्तीय शक्तियां बढ़ाने के साथ-साथ अब कई और राहतें देने की तैयारी में है। सरपंचों को टीए (ट्रांसपोर्ट एलाउंस) और डीए (महंगाई भत्ता) दिया जाएगा। सरपंचों को विधायकों की तर्ज पर 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टीए मिलेगा। अभी विधायकों को 18 रुपये प्रति किलोमीटर भत्ता मिलता है।नौ बच्चों को पढ़ाने के लिए 70 लाख खर्च कर रहा शिक्षा विभाग, जानिए पूरा मामला
साथ ही अगर गांव में विधायक का कार्यक्रम होना है तो दस हजार, मंत्री का 20 हजार और सीएम का कार्यक्रम होता है तो सरपंच 50 हजार रुपये तक के बिल पास करा सकेगा। पहले मुख्यमंत्री के दौरे पर सरपंच को पांच हजार और मंत्री के दौरे के लिए तीन हजार रुपए खर्च राशि मिलती थी।IPS अफसरों के प्रमोशन को हरी झंडी, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता जल्द बनेंगे डीजी
हरियाणा के पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा की अगुवाई में विभाग की ओर से यह प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। इतना ही नहीं, कोर्ट केसों की सुनवाई पर जाने के लिए भी सरकार की ओर से सरपंचों को पहले से दोगुना पैसा मिलेगा। सरपंचों को हाईकोर्ट में केस के लिए पांच हजार और स्थानीय अदालत के लिए 1100 रुपए का शुल्क मिलता था।ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं होना होगा परेशान : सीएम साय ने की महत्वपूर्ण पहल, RTO 1 जुलाई से करने जा रहा है शुरू
अब इसमें पांच गुना बढ़ोतरी की जाएगी। दो जुलाई को सीएम नायब सैनी कुरुक्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में इन घोषणाओं का ऐलान करेंगे। बता दें कि इससे पहले ही सरपंचों को दस लाख रुपये तक के कार्य बिना ई-टेंडरिंग के कराने पर सहमति बन चुकी है।बलौदाबाजार हिंसा : भीम आर्मी का प्रदेश उपाध्यक्ष और महासचिव सहित 3 गिरफ्तार, अब तक 151 पकड़े गए