पाठ्य सहगामी क्रियाओ एवं सकारात्मक गतिविधियों का दस्तावेजी करण करने की दी सलाह
: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर के अकादमिक सदस्यों द्वारा जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण किया गया.
सुश्री उषा किरण तिर्की (सहायक प्राध्यापक) द्वारा विकासखण्ड दुलदुला के प्राथमिक शाला भिंजपुर, माध्यमिक शाला दुलदुला, प्राथमिक शाला दुलदुला प्राथमिक शाला खुटीटोली का निरिक्षण एवं अवलोकन किया गया.
इसी प्रकार श्रीमती सरोजनी डाहिरे (शिक्षक) द्वारा वि. ख. कुनकुरी के प्राथमिक शाला भूरसा, प्राथमिक शाला सलियाटोली, प्राथमिक शाला. भुमरा, प्राथमिक शाला सुकबासुपारा , प्राथमिक शाला करंजटोली का निरिक्षण एवं अवलोकन किया.
अवलोकन मे स्कूलों के छात्र-छात्राओं शैक्षिक़ स्तर, पाठ्यक्रम की स्थिति, लर्निंग आउटक्रम की पूर्णता, शाला स्वच्छता, वार्षिक परीक्षाओं की हेतु छात्रों की तैयारी का जायजा लिया गया
सुश्री उषा किरण तिर्की सहायक प्राध्यापक एवं श्रीमती सरोजनी डाहिरे (शिक्षक) ने बताया की
निरिक्षण अवलोकन मे शालाओं की स्वच्छता, किचन गार्डन, की स्थिति अच्छी थी, उन्होंने स्कूलों मे बच्चो को अंग्रेजी व गणित पढ़ने के तरीको को भी बताया.
अकादमिक सदस्यो द्वारा
पाठ्य सहगामी क्रियाओ एव किसी भी प्रकार अच्छी सोच सकारात्मक गतिविधियों का दस्तावेजी करण करने की सलाह दी गई.