Explore

Search

January 8, 2025 11:51 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मवेशी को बचाते हुए पलटी कार, शादी में शामिल होने गोवा जा रही महिला की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

हाथ-पैर धोने गई नाबालिग लड़की को जबरन कमरे पर ले गया युवक, डरा-धमका कर किया दुष्कर्म

भोजपुरी ओवरब्रिज पर मवेशी को बचाते समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई। इसके बाद कार पलट गई। हादसे में कार चला रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तिफरा के आर्या कालोनी में रहने वाले प्रांजल खरे ने हादसे की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बुआ सविता श्रीवास्तव(55) रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गोवा जाने वाली थी।

उनकी फ्लाईट रायपुर से थे। बुधवार की सुबह वे फ्लाईट पकड़ने के लिए अपनी बेटी प्रियांशा श्रीवास्तव और भारती खरे को लेकर रायपुर जा रही थी। भोजपुरी टोल प्लाजा के आगे ओवरब्रिज पर अचानक उनकी कार के सामने मवेशी आ गया। मवेशी को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई। हादसे में सविता के सिर में गंभीर चोटें आई। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment