प्रदेशभर में गुरुवार से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता केंद्र व राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के हितग्राहियों से सीधे संपर्क करेंगे। उनकी बीच बैठेंगे और योजनाओं के संबंध में जरुरी फीडबैक लेंगे। योजनाओं से संबंधित पोस्टर व पंपलेट का वितरण करेंगे।
प्रदेश भाजपा कार्यालय द्वारा जुटाए गए आंकड़ों पर भरोसा करें तो प्रदेशभर में तकरीबन 40 लाख लाभार्थी हैं, जिनको केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का प्रत्यक्षतौर पर लाभ मिला है। लाभान्वित होने के साथ ही इनके जीवन स्तर में भी बड़ा बदलाव आया है। प्रदेश भाजपा ने सभी जिला अध्यक्षों को मंडलवार लाभार्थियों की सूची भेज दी है। सूची में नाम के साथ ही पता और जिनके पास मोबाइल है तो उनका मोबाइल नंबर भी भेज दिया है। जिले के पदाधिकारियों के अलावा मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ ही मोर्चा प्रकोष्ठ व अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा की पूरी टीम लाभार्थियों से संपर्क करेगी और फीडबैक भी लेगी। गुरुवार को एक दिवसीय प्रदेश व्यापी अभियान चलाया जाएगा। भाजपाई रणनीतिकारों ने एक ही दिन में प्रदेश के सभी 40 लाख हितग्राहियों के घर पहुंचने और संपर्क साधने की योजना बनाई है। प्रदेश भाजपा के निर्देश पर जिला भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है। बीते एक सप्ताह से मंडलों के अलावा सभी अनुषांगिक संगठनों की संयुक्त बैठक जिला भाजपा कार्यालय में हो चुकी है। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दे दी गई है।