Explore

Search

January 8, 2025 12:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अब केंद्र सरकार ने बैन किया खतरनाक ब्रीड के कुत्तों की खरीद बिक्री….

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

केंद्र सरकार ने पिटबुल, रॉटविलर सहित कुत्तों की 23 ब्रीड्स के बिक्री पर रोक लगा दी है। केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखकर इस प्रतिबंध को लागू करवाने को कहा है।सरकार का यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद आया है. इस मामले में एक विशेषज्ञ कमेटी की सलाह के बाद ये फैसला लिया गया है।

पत्र में क्या लिखा है…… क़िस किस ब्रीड के कुत्तों पर लगा प्रतिबंध….

देश में पिछले दिनों पालतु कुत्तों द्वारा लोगों पर हमले के कई मामले सामने आए थे, इसका संज्ञान लेते हुए मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. ओपी चौधरी ने राज्यों को एक पत्र लिखा है। इसमें 23 ब्रीड के कुत्तों की न केवल बिक्री बल्कि उनको पालने और उनके प्रजनन पर भी प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया गया है।सरकार ने यह प्रतिबंध मिक्सड और क्रॉस सभी नस्लों पर लागू करने को कहा है।इन ब्रीड में पिटबुल, रॉटविलर, टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्राजालेरियो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोजबोएल, कैंगल, सेंट्रल एशियाई शेफर्ड डॉग, कोकेशियान शेफर्ड डॉग, जैपनिज टोसा, कैनेरियो, रोडेशियन रिजबैक, अक्बाश, जपानी टोसा, वोल्फ डॉग, मॉस्को गॉर्ड, केन कोर्सो, तोरनजैक और टॉर्नजैक शामिल हैं।

पत्र के अनुसार, केंद्र सरकार ने पशु क्रूरता को रोकने के लिए डॉग ब्रीडिंग एंड मार्केटिंग रूल्स 2017 और पेट शॉप रूल्स 2018 को लागू करने को कहा है।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment