Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:42 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जे और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के कारण अब लोग परेशान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बलौदाबाजार। जिले में शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जे और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के कारण अब लोग परेशान होने लगे हैं. अवैध कब्जे इस तरह बढ़ चुके हैं कि अब लोगों को निस्तारी के लिए जगह नहीं मिल रही है. इस समस्या को लेकर आज पलारी विकासखंड के ग्राम केशला के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन देकर गांव को अतिक्रमण से मुक्त कराने आवेदन दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शासकीय भूमि में अवैध कब्जा और अतिक्रमण इस तरह बढ़ गया है कि ग्राम केशला में निस्तारण की समस्या आ रही है. लोगों ने स्कूल खेल मैदान के साथ ही शमशान भूमि पर कब्जा कर लिया है और यह करीब 15 वर्षों से जारी है पर अब स्थिति विकराल हो चुकी है जिसकी वजह से आज ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं और आवेदन दिए है. इस मामले पर कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

आपको बता दें कि यह पहली शिकायत नहीं है इस तरह के और भी गांव है, जहां लोग अतिक्रमण से परेशान है और तहसील व कलेक्टर कार्यालय में शिकायतों का अंबार है. लेकिन प्रशासनिक लेटलतीफी और जनप्रतिनिधियों की दखलंदाजी से अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिससे और परेशान हो रहे हैं. अब देखना यह है कि जिला प्रशासन ग्रामीणों की शिकायतों पर कितनी जल्दी कार्रवाई करता है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment