Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 9:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अब एक UPI अकाउंट से पांच लोग कर सकेंगे भुगतान, आरबीआई ने शुरू की सेवा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

अब एक ही यूपीआई अकाउंट से पांच लोग भुगतान कर सकते हैं। एक यूपीआई अकाउंट का इस्तेमाल पांच मोबाइल में किया जा सकेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस मुहैया कराई है। इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने लॉन्च किया है। इसके जरिये एक दिन में 5,000 रुपये और एक महीने में अधिकतम 15,000 रुपये का लेनदेन किया जा सकता है।

यूपीआई की इस नई सुविधा को अपने मोबाइल में एक्टिवेट करके आप अपने यूपीआई में पांच व्यक्तियों को जोड़ पाएंगे। इसके बाद सभी लोग एक ही बैंक अकाउंट से यूपीआई भुगतान कर पाएंगे। इस सुविधा से उन लोगों को राहत मिलेगी जिनका अपना कोई बैंक खाता नहीं है। आज भी घर में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनमें परिवार के मुखिया के पास बैंक अकाउंट है। लेकिन घर में बुजुर्गों, बच्चों और घर में रहने वाली महिलाओं का कोई बैंक खाता नहीं है और ये लोग भुगतान के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर यह सुविधा शुरू की गई है।

दो तरह के यूजर होंगे
यूपीआई सर्किल में दो तरह के यूजर होंगे। पहला प्राइमरी और दूसरा सेकंडरी। सेकंडरी यूजर को पूर्ण और आंशिक भुगतान की सुविधा होगी। पूर्ण भुगतान की सुविधा में सेंडरी यूजर को एक सीमा तक भुगतान करने के लिए प्राइमरी यूजर यानी बैंक में खाता रखने वाले से मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। लेकिन आंशिक भुगतान की सुविधा वाले सेकंडरी यूजर का भुगतान तब तक पूरा नहीं होगा जब तक प्राइमरी यूजर उसे मंजूरी नहीं देता है। ऐसे यूजर के लिए प्राइमरी यूजर ही यूपीआई पिन डालेगा।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment