Explore

Search

January 7, 2025 6:42 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एम परिवहन एप्स का नया वर्जन छत्तीसगढ़ में लागू:अब आम नागरिक ‘‘ट्रैफिक प्रहरी’’ बनकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का फोटो वीडियो के साथ ऐप के माध्यम से पुलिस को दे सकेंगे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

आदिवासी विद्यालय की छात्रा गर्भवती : 7 महीने है गर्भ, 15 दिन से नहीं आ रही स्कूल, चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन ने कराई FIR

रायपुर. एनआईसी ने एम परिवहन एप्स का नया वर्जन छत्तीसगढ़ में लागू किया है. रायपुर पुलिस ने एम परिवहन एप्स के नया वर्जन का ‘‘ट्रैफिक प्रहरी’’ citizen sentinel पोस्टर बनाकर विमोचन किया. अब आम नागरिक ‘‘ट्रैफिक प्रहरी’’ बनकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का फोटो वीडियो के साथ ऐप के माध्यम से पुलिस को दे सकेंगे. भेजने वालों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा. पुलिस उक्त वाहन चालक का ई चालान बनाकर मोबाइल नंबर या वाहन चालक के पते पर भेजकर उचित वैधानिक कार्रवाई करेगी.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह, कीर्तन राठौर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , डॉ. अनुराग झा अति. पुलिस अधीक्षक यातायात, सतीश ठाकुर, गुरजीत सिंह एवं श्री सुशांतो बनर्जी उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ने NIC द्वारा आम नागरिकों के लिए लागू एम परिवहन एप के नया वर्जन ट्रैफिक प्रहरी (citizen sentinel) का पोस्टर बनाकर जारी किया. इस एप के अंतर्गत अब कोई भी आम नागरिक ऐसे वाहन चालकों का जो बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालन, दो पहिया में तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, आम सड़क एवं नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क, वाहन में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों का फोटो/वीडियो बनाकर एम परिवहन एप के सिटिजन सेन्टिनल (ट्रैफिक पहरी) बनकर ट्राफिक उल्लंघन का रिपोर्ट कर सकते हैं. इस पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन चालक का ई चालान बनाकर मोबाइल नंबर या वाहन चालक के पते पर भेजकर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

अब एक आम नागरिक ट्रैफिक प्रहरी बनकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों का चालान के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर सकती है. इस दौरान भेजने वाले नागरिकों का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा, यातायात पुलिस रायपुर सभी आम नागरिको से अपील करती है कि इस एप का अधिक से अधिक प्रयोग कर ऐसे वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment