सोशल मीडिया में वायरल हो रहा शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का फर्जी लेटर
बेतिया में आग लगने मे एक सौ पचास घर जलकर राख हो गये, जबकि इसकी चपेट में आने से पांच लोग जिंदा जल गए। इस घटना में दो लोगों की जलने से मौत हो गई है। साथ ही कई मवेशियों की भी जलने से मौत हो गई। घटना पश्चिमी चंपारण के बगहा पुलिस जिले के ठकराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगीरहा पंचायत स्थित हरिजन बस्ती की है। मृतकों की पहचान राजेंद्र राम और दीपक के रूप में हुई है। अन्य लोगों का इलाज पीएचसी ठकराहा में चल रहा है।
आग लगते ही गांव मे अफरातफरी का माहौल हो गया है। अगलगी की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम और अग्निशमन की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचने लगी। ग्रामीण भी अपने स्तर से आग बुझाने लगे। बगहा एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह ने करीब डेढ़ सौ घर जलने और दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। साथ ही दर्जनों मवेशियों की भी आग में जलकर मौत हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के कई बच्चे भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आग बुझाने आई कुछ अग्निशमन यंत्र की गाड़ी खराब होने से लोगों में कुछ परेशानी भी हुई। हालांकि जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों के द्वारा मलबे से क्षतिपूर्ति का आकलन कर प्रशासन की ओर से सूची तैयार की जाएगी।लोगों का कहना है कि बगहा मे पूर्व में हुए अगलगी मे लगभग 530 घर जलकर राख हो चुके हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारीयों का कहना है कि जितने भी घर जले हैं, और जितने भी परिवार इस अग्निकांड की चपेट में आये हैं, उन सबकी सूची बनाई जा रही है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि जो बच्चे गायब बताये जा रहे हैं उनकी भी तलाश की जा रही है। फिलहाल राहत सामग्री की व्यवस्था की जा रही है।