Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 3:44 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ में NCR की तर्ज पर बनेगा NCR, इन शहरों को किया जाएगा शामिल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर: छत्तीसगढ़ की मौजूदा बीजेपी सरकार इन दिनों बड़ी तैयारी कर रही है। नेशनल कैपिटल रीजन दिल्ली (एनसीआर) की तरह स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) बनाने की तैयारी चल रही है। स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) के अंतर्गत आने वाले रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग, भिलाई क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। जिससे शहरों में बेहतर सुविधाओं के साथ रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। दिल्ली मेट्रो की तरह यहां के लोग भी मेट्रो जैसी सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार दिल्ली (एनसीआर) की तरह स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) बनाने की तैयारी कर रही है। एससीआर में रायपुर रायपुर, नवा रायपुर,दुर्ग,भिलाई शहरों को शामिल किया जाएगा। आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के बयान के मुताबिक रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग व भिलाई शहरों को एससीआर योजना के तहत जोड़ा जाएगा। जिसके लिए संबंधित विभागों द्वारा एससीआर योजना व डीपीआर बनाने की तैयारी चल रही है।

चारों शहरों का तेजी से होगा विकास
एससीआर योजना के तहत चारों शहरों का विकास तेजी से किया जाएगा। लोगों के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के लिए भी अवसर बढ़ेंगे। दिल्ली मेट्रो की तरह इन शहरों में भी लाइट मेट्रो चलाने की योजना है। जिसमे लगभग 4 सौ करोड़ रुपए का खर्चा होने का अनुमान है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत रायपुर, नवा रायपुर में सड़कों, तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

नवा रायपुर के विकास के लिए 206 करोड़ का बजट
नवा रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम जारी है। जिसमें अटल नगर में स्थित केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल, हब व अन्य कई ऐसे आंतरिक मार्गों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा। नवा रायपुर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन के लिए 206 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा गया है। नवा रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई निर्माण चल रहे हैं। दोनों शहर स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से विकसित हो रहे हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment